TRENDING TAGS :
Miss Universe 2023: कौन हैं नई मिस यूनिवर्स आर बॉने ग्रेब्रिएल, आइए जाने इनके बारे में
Miss Universe 2023 Winner R Bonney Gabrie: 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का फिनाले को न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर में हुआ।
Miss Universe 2023: 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का फिनाले न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर में हुआ। बता दें मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट का ऐलान किया गया और यह खिताब अमेरिका की आर बॉने ग्रेब्रिएल (R'bonney Gabriel) ने जीता है। दरअसल दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को हरा कर आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम कर लिया है। वहीं इस दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने उन्हें ताज पहनाया है।
भारत की दिविता राय ने किया शिरकत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, यूएस की आर बॉनी ग्रेब्रिएल और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज ने अपनी जगह बनाई थी। वहीं भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय ने टॉप 16 में अपनी जगह बनाई लेकिन वह टॉप 5 की रेस से बाहर हो गईं।
कौन हैं मिस यूनिवर्स ग्रेब्रिएल
दरअसल मिस यूनिवर्स R'Bonney Gabriel 28 साल की हैं और पेशे से वह एक मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं।
साथ ही वह मिस यूएसए जीतने वाली पहली फिलिपिनो अमेरिकी भी बन गई हैं।
दिविता राय ने सोने की चिड़िया लुक से पाई सुर्खियां
बता दें कि दिविता राय ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया। हालांकि अपने लास्ट राउंड से पहले दिविता ने 'नेशनल कॉस्ट्यूम' राउंड में अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। दरअसल दिविता राय अपने ड्रेस को सोने की चिड़िया वाली लुक दिया था जिसे देख सभी की निगाहें उन्ही पर अटक गई थी। वहीं इस साल की विनर बॉनी ग्रेब्रिएल रहीं। बता दें फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की अमांडा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज रहीं।