×

अमेरिका : अज्ञात बंदूकधारी ने भीड़ पर बरसाईं गोलियां, 2 की मौत

By
Published on: 2 Nov 2017 10:41 AM IST
अमेरिका : अज्ञात बंदूकधारी ने भीड़ पर बरसाईं गोलियां, 2 की मौत
X

वाशिंगटन: अमेरिका के कोलोराडो में वॉलमार्ट स्टोर के बाहर एक बंदूकधारी ने भीड़ पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह हमला थॉर्नटन में बुधवार रात को हुआ।

यह भी पढ़ें: बारामुला में 2 आतंकी ढेर, सेना का दावा- 70 आतंकी कर सकते है घुसपैठ

पुलिस ने इस इलाके के लोगों को शॉपिंग सेंटर से दूर रहने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें: आतंकी हाफिज सईद ने पाक विदेश मंत्री पर किया 10 करोड़ रुपए का मानहानि दावा

इस क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों को आपातकालीन वाहनों से बंद कर दिया गया है। विभिन्न चौराहों पर सशस्त्र पुलिसकर्मी खड़े हैं।

अभी तक हमलावर की कोई अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें: ‘डार्लिंग’ पर खफा आतंकी हाफिज, ठोका 10 Cr. का मानहानि का दावा

यह घटना मंगलवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में साइकिल लेन में घुसे ट्रक द्वारा लोगों को कुचलने की घटना के एक दिन बाद हुई है। न्यूयॉर्क हमले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हैं। हमले को अंजाम देने वाले सैपोव को पुलिस ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने सैपोव के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया है।

-आईएएनएस



Next Story