×

देशद्रोह मामला: मुशर्रफ ने कहा, रक्षा मंत्रालय दे सुरक्षा तो अदालत में पेश हो जाऊंगा

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2018 12:23 PM GMT
देशद्रोह मामला: मुशर्रफ ने कहा, रक्षा मंत्रालय दे सुरक्षा तो अदालत में पेश हो जाऊंगा
X

इस्लामाबाद: देशद्रोह का मुकदमा झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान लौटने की इच्छा जताई है साथ ही अपनी जान को भी खतरा बताया है। मुशर्रफ ने देशद्रोह केस की सुनवाई कर रही विशेष अदालत को सोमवार को सूचित कर यह जानकारी दी और कहा कि अगर रक्षा मंत्रालय उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए तो वह उसके सामने पेश हो सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) सरकार ने पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ नवंबर 2007 में संविधान से इतर आपातकाल लगाने पर द्रेशद्रोह का मामला दर्ज कराया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद यावर की अध्यक्षता वाली विशेष अदालत ने गृह सचिव को 27 अगस्त को तलब किया है।

पीठ इस पर भी गौर करेगी कि क्या मुशर्रफ के बयान दर्ज कराए बिना भी सुनवाई हो सकती है। वहीं दुबई में रह रहे मुशर्रफ ने सुरक्षा कारणों का हवाला दे कर पाकिस्तान वापस लौटने से इनकार किया है। पूर्व राष्ट्रपति के वकील अख्तर शाह ने कहा कि अगर रक्षा मंत्रालय सुरक्षा मुहैया कराए तो उनके मुवक्किल पेश हो सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि अदालत ने पाया कि आरोपी को सुरक्षा मुहैया कराना संघीय सरकार की जिम्मेदारी है और मामले की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें...इस्लामाबाद: परवेज मुशर्रफ ने फिर किया जमात-उद-दावा और लश्कर का समर्थन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story