×

InPics: दुनियाभर में मना नए साल का जश्न, देखें फोटोज

भारत सहित दुनियाभर के लोगों ने नए साल 2018 का धूम-धाम से स्वागत किया। न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से शुरू हुआ नए साल का जश्‍न मे दुनिया भर में अलग-अलग तरह से लोग नए साल का जश्न मनाते नजर आये।

tiwarishalini
Published on: 1 Jan 2018 11:08 AM IST
InPics: दुनियाभर में मना नए साल का जश्न, देखें फोटोज
X

नई दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर के लोगों ने नए साल 2018 का धूम-धाम से स्वागत किया। न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से शुरू हुआ नए साल का जश्‍न मे दुनिया भर में अलग-अलग तरह से लोग नए साल का जश्न मनाते नजर आये।

भारत समेत कई अन्‍य देशों में रविवार रात 12 बजे के पहले ही नए साल का जश्‍न शुरू हो गया। साल 2017 अपनी कुछ पुरानी यादें छोड़कर गया तो वहीं साल 2018 से उम्‍मीद है कि वो कई और हसीं और खुशनुमा यादें हम सब कि जिंदगी में जोड़ेगा।

आइए देखते हैं देशभर में नए साल के जश्न की फोटोज...

ये तस्वीर भी ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हॉर्बर की है.सिडनी हॉर्बर

स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में नए साल की धूम.एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड)

हांगकांग के विक्टोरिया हार्बर में नए साल जश्न इस तरह मनाया गया. विक्टोरिया हार्बर

मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में पेट्रोनास ट्विन टॉवर का नज़ारा.मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर

सिंगापुर में नए साल का स्वागतसिंगापुर

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में 123 मंज़िला इमारत से आतिशाबाज़ी की गई.दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल

Image result for न्यू डेल्ही me new year celebration

नई दिल्ली (इंडिया)

Related image

मुंबई (इंडिया )

Image result for banglore me new year celebrationबंगलौर(इंडिया )

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story