×

सीरिया ने इज़राइल से दागी मिसाइलों को रोका : सरकारी मीडिया

बाद में एक रिपोर्ट में प्रोजेक्टाइल्स को ‘‘शत्रुतापूर्ण लक्ष्य’’ बताया गया जो गोलन हाइट्स के समीप कुनित्र प्रांत की ओर दागे गए। गोलन हाइट्स के कुछ हिस्सों पर इज़राइल ने कब्जा कर रखा है।

Roshni Khan
Published on: 18 May 2019 4:59 AM
सीरिया ने इज़राइल से दागी मिसाइलों को रोका : सरकारी मीडिया
X

दमिश्क: सीरिया ने शुक्रवार को इज़राइल से आ रही मिसाइलों (प्रोजेक्टाइल्स) का पता लगाया और उनमें से कई को मार गिराया।

आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने सेना के एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘हमारी हवाई रक्षा प्रणालियों ने कब्जे वाले क्षेत्रों (इज़राइल) की ओर से आ रही प्रकाशमान वस्तुओं का पता लगाया और उनमें से कई को मार गिराया।’’

ये भी देंखे:ऑस्ट्रेलिया में मतदान हुआ शुरू, 1.7 करोड़ लोग करेंगे मतदान

बाद में एक रिपोर्ट में प्रोजेक्टाइल्स को ‘‘शत्रुतापूर्ण लक्ष्य’’ बताया गया जो गोलन हाइट्स के समीप कुनित्र प्रांत की ओर दागे गए। गोलन हाइट्स के कुछ हिस्सों पर इज़राइल ने कब्जा कर रखा है।

इससे पहले सना ने बताया कि राजधानी दमिश्क के समीप एक ‘‘तेज धमाका’’ सुना गया।

ये भी देंखे:निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में लगे भूकंप के झटके

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि ‘‘तीन धमाकों’’ ने शुक्रवार को दमिश्क के दक्षिणपश्चिम हिस्से को हिलाकर रख दिया।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story