TRENDING TAGS :
उबर ने की घोषणा, अब तक 5 अरब से अधिक यात्राएं पूरी की
एप आधारित कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर ने घोषणा की है कि उसने अब तक पांच अरब से अधिक यात्राएं पूरी कर ली हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, '20 मई को सुबह 7 बजकर 29 मिनट और 6 सेकंड पर एक साथ 156 यात्राएं शुरू की गईं, जिसके साथ ही हमने पांच अरब का आंकड़ा पूरा कर लिया।' ये यात्राएं भारत के मुंबई, रूस के मास्को और कोलंबिया के मेडलिन शहरों सहित 24 देशों में हुईं।
सान फ्रांसिस्को : एप आधारित कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर ने घोषणा की है कि उसने अब तक पांच अरब से अधिक यात्राएं पूरी कर ली हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, '20 मई को सुबह 7 बजकर 29 मिनट और 6 सेकंड पर एक साथ 156 यात्राएं शुरू की गईं, जिसके साथ ही हमने पांच अरब का आंकड़ा पूरा कर लिया।'
24 देशों में हुईं यात्राएं
ये यात्राएं भारत के मुंबई, रूस के मास्को और कोलंबिया के मेडलिन शहरों सहित 24 देशों में हुईं। उबर का मुख्यालाय सैन फ्रांसिस्को में है। 2009 में एक स्टार्टअप से शुरू हुई यह कंपनी इस समय छह महाद्वीपों, 76 देशों और 450 से अधिक शहरों में सेवा देती है।
--आईएएनएस
Next Story