×

व्हाइट हाउस: हैकर्स को 'वानाक्रिप्ट' वायरस से 70,000 डॉलर से कम धनराशि मिली

aman
By aman
Published on: 16 May 2017 8:44 AM GMT
व्हाइट हाउस: हैकर्स को वानाक्रिप्ट वायरस से 70,000 डॉलर से कम धनराशि मिली
X
व्हाइट हाउस: हैकर्स को 'वानाक्रिप्ट' वायरस से 70,000 डॉलर से कम धनराशि मिली

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का कहना है कि फिरौती वायरस (रैनसमवेयर) 'वानाक्रिप्ट' के साइबर हमले से हैकर्स को 70,000 डॉलर से कम की धनराशि मिली है। इस वायरस ने दुनियाभर के 150 देशों को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें ...साइबर अटैक: ‘फिरौती वायरस’ के और हमलों की चेतावनी पर चौकन्ना हुआ भारत

व्हाइट हाउस होमलैंड सिक्योरिटी के सलाहकार टॉम बोसर्ट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'डेटा रिकवरी के लिए लोगों द्वारा किए गए भुगतान के बारे में हमें जानकारी नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...भारत से ब्रिटेन तक व्यापक साइबर हमला, दुनियाभर में हाहाकार

अब तक 300,000 मशीनें प्रभावित हुईं

बोसर्ट ने कहा कि 'वानाक्राइ' या 'वानाक्रिप्ट' वायरस से लगभग 150 देशों की 300,000 मशीनें प्रभावित हुईं, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस सप्ताहांत तक इसका संक्रमण धीमा हो गया है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से अमेरिकी संघीय प्रणाली इससे प्रभावित नहीं हुई।

ये भी पढ़ें ...ब्रिटेन के हॉस्पिटल्स पर बड़ा साइबर अटैक, हैकर्स ने मांगी फिरौती

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story