×

यमन : विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष जारी, 30 की मौत, सैकड़ों घायल

Rishi
Published on: 4 Jun 2017 5:06 PM IST
यमन : विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष जारी, 30 की मौत, सैकड़ों घायल
X

सना : यमन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत तेज में विद्रोही शीया हौती सश समूह और यमन सेना के बीच जारी संघर्ष में करीब 30 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। एक स्थानीय सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा, तेज के हौती नियंत्रण वाले राष्ट्रपति भवन परिसर पर कब्जे के उद्देश्य से दो दिनों से लगातार भीषण संघर्ष शनिवार को भी जारी रहा।

सूत्र ने कहा, यमन के राष्ट्रपति अब्दु-रब्बु मंसूर हदी की वफादार सशस्त्र बलों ने कब्जा करते हुए हौती विद्रोहियों को राष्ट्रपति परिसर से बाहर कर दिया।

ये भी देखें : लंदन में 2 जगह आतंकवादी हमलों में 6 लोगों की मौत, मारे गए तीनों आतंकी

उन्होंने कहा कि शिया हौती विद्रोहियों को परिसर के निकट एक प्रमुख सैन्य अड्डे से भी खदेड़ दिया गया।

तेज व पड़ोसी प्रांतों के कई अस्पतालों के स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार, लड़ाई में 20 हौती बंदूकधारी और यमन की आधिकारिक सेना के 10 जवान मारे गए।

हदी सरकार का कहना है, "बीते कुछ दिनों में सेना शीया हौती के नियंत्रण वाले कई रणनीतिक स्थलों को खाली कराने में सफल रही है, इसमें सेंट्रल बैंक व तेज की मेडिसीन बिल्डिंग शामिल है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story