×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BPSC Result 2023: जज्बे को सलामः मां-बाप ने ट्यूशन पढ़ाकर भरी फीस और बेटी ने हासिल कर लिया बड़ा मुकाम, सब कर रहे हैं उसकी तारीफ

BPSC Result 2023: बेटी की सफलता पर मां और पिता बड़े खुश हैं, खुशी के चलते उनके आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि गरीबी में किए गए परिश्रम का फल आज बेटी ने दिया है। कहा, बेटी पर मुझे बहुत गर्व है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 31 Oct 2023 7:30 AM IST (Updated on: 31 Oct 2023 7:30 AM IST)
Parents educated their daughter by giving tuition, she got 66th rank in Bihar Public Service Commission exam
X

मां-बाप ने ट्यूशन पढ़ाकर बेटी को पढ़ाया, बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा में मिला 66 वां रैंक: Photo- Social Media

BPSC Result 2023: कहते हैं मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। मां-बाप ने ट्यूशन पढ़ा कर अपने बेटी की फीस भरी और वही बेटी अपने मां-बाप सपने को साकार करते हुए एसडीएम बन गई। बेटी की सफलता पर मां-पिता दोनों काफी खुश हैं।

बिहार लोकसेवा आयोग के द्वारा 67 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में बिहार के भोजपुर जिले के पिरों प्रखंड के भागलपुर मुहल्ला निवासी एक प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक की बेटी जेबा अर्शी ने बिहार में 66 वां रैंक लाकर ना केवल परिवार वालों का मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि जेबा की सफलता से पूरे इलाका के लोग भी काफी खुश हैं।

जेबा को को यह सफलता उनके तीसरे प्रयास में मिली है। जेबा बेहद ही मध्यम परिवार से तालुक रखती हैं। उन्होंने काफी आर्थिक परेशानियों को झेलते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। जेबा अर्शी के पिता मोहम्मद कुद्दुस एक प्राइवेट शिक्षक है। वहीं, इनकी मां असमत जहां तालिमी मरकज शिक्षा सेवक के रूप में पिरों भागलपुर मुहल्ले में पढाती हैं। जेबा की एक बहन और एक भाई है। इनके छोटे भाई अहद अब्दुल्ला 10वीं के छात्र हैं।

जेबा की प्रारंभिक शिक्षा पुष्पा हाई स्कूल पिरों के उच्चतर शिक्षा गांधी कॉलेज लहराबाद से हुई है। पढ़ाई के बाद जेबा ने घर पर रह कर ही बीपीएससी परीक्षा की तैयारी की और तीसरे प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर परिवार समेत पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया। अपनी इस सफलता पर जेबा का कहना है कि इस कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा श्रेय भगवान और माता-पिता के अलावा पढ़ाने वाले टीचर सहित उन सभी लोगों का है जो हम से जुड़े और मेरा हौसला बढ़ाया।

आईएएस बनने का है सपना-

जेबा की की मंजिल अभी यहीं नहीं है। उनका सपना है कि वे यूपीएससी एग्जाम निकाल कर आईएस बनें। वहीं जेबा के माता-पिता इस कामयाबी के पीछे बेटी के जज्बे और लगन को कारण बताया। मां अस्मत जहां का कहना है कि मध्यम परिवार में रहकर बेटी को पढ़ाना काफी मुश्किल था, लेकिन हम लोग हिम्मत नहीं हारे और बेटी को पढ़ाते गए जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। मेरी बेटी ने भी जमकर मेहनत की है। जेबा के पिता मोहम्मद कुद्दुस ने बताया कि मेरी बेटी हमेशा से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है। अब वो अधकिारी बनने जा रही है। मानों उसने जैसे हमारे सभी सपने पूरे कर दिए हैं। जेबा की इस सफलता से माता-पिता के साथ ही पूरे इलाके के लोग काफी खुश हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story