TRENDING TAGS :
UPSSSC VDO RE EXAM RESULT: आयोग ने जारी किया वीडीओ री-एग्जाम का फाइनल आंसर की, अब जल्द आएगा रिजल्ट
UPSSSC VDO RE EXAM RESULT: ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी की कुल 1953 रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा इसी साल 26 और 27 जून को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार की सहायता के लिए upsssc.gov.in का लिंक सक्रिय है।
UPSSSC VDO 2018 Re Exam Main Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने वीडीओ पुनर्परीक्षा 2018 की 'अंतिम आंसर की' शुक्रवार (06 अक्टूबर) देर शाम जारी कर दी। अगर, आप भी अभ्यर्थी हैं तो जल्द से जल्द आयोग की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें और अपना परिणाम देखें। आपको बता दें, अभ्यर्थियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। अंतिम 'आंसर की' जारी होने के बाद अब ये उम्मीद की जा रही है कि, आयोग जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर देगा।
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन जारी जानकारी दी। आयोग के अनुसार, ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari), ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (Samaj Kalyan Paryavekshak) (सामान्य चयन) की परीक्षा, 2018 की पुनर्परीक्षा दिनांक 26 और 27 जून 2023 को दो पालियों में प्रदेश के 20 जिलों में आयोजित हुई थी। इसके बाद आयोग ने 13 जुलाई 2023 को लिखित परीक्षा के सभी पालियों की प्रोविजनल आंसर की जारी कर आपत्तियां मांगी थी। इस संबंध में एक लिंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।
आयोग ने 13 जुलाई, 2023 को अपलोड की गई आंसर की के बाद प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के पश्चात सभी पालियों की लिखित परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी अभ्यर्थियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी है। अगर, आप भी अभ्यर्थी हैं यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल साइट पर अभी विजिट कर समस्त पालियों के मास्टर सेट की संशोधित आंसर की देख सकते हैं।
आपको बता दें कि, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी की कुल 1953 रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा इसी साल 26 और 27 जून को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों की सहायता के लिए upsssc.gov.in का लिंक सक्रिय है। आप इच्छुक हैं तो यहां विजिट कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।