Assam Beef Ban : 'होटल, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस बैन', सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने किया बड़ा ऐलान

Assam Beef Ban : असम सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है, यहां पूरे राज्य में बीफ यानी गोमांस पर पाबंदी लगा दी है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-04 18:56 IST

Assam Beef Ban : असम सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है, यहां पूरे राज्य में बीफ यानी गोमांस पर पाबंदी लगा दी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम मंत्रिमंडल ने राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर बीफ पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह फैसला इस तरह के प्रतिबंध लगाने के बयान के बाद लिया गया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान बीफ को लेकर बने कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कि बताया असम में किसी भी रेस्तरां या होटल में गोमांस नहीं परोसा जाएगा और न ही किसी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर इसकी अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले मंदिरों के पास गोमांस खाने पर रोक लगाई थी, लेकिन अब हमने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीफ को किसी भी सामुदायिक या सार्वजनिक स्थान, होटल या रेस्तरां में नहीं खा पाएंगे।

असम के मंत्री ने कांग्रेस को दी चुनौती

वहीं, असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने सीएम की घोषणा को रीट्वीट किया और विपक्षी दल को चुनौती देते हुए कहा कि मैं असम कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह गोमांस प्रतिबंध का स्वागत करे या पाकिस्तान जाकर बस जाए।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने बीफ पर प्रतिबंध लगाने के लिए पहले ही संकेत दिए थे। उन्होंने बीते रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि अगर कांग्रेस लिखित अनुरोध प्रस्तुत करती है तो वह असम में गोमांस की खपत पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। सीएम का यह बयान कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद आया है। कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन ने बीजेपी पर मुस्लिम बहुल इलाके में उपचुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए गोमांस वितरित करने का आरोप लगाया था।

Tags:    

Similar News