Aaj Ka Rashifal 5th June 2021: मिथुन राशि के लिए बेहद शुभ है शनिवार का दिन, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

आज का राशिफल जातक के जीवन खुशियों की बरसात करने वाला है तो कुछ राशि के जातकों के व्यवसाय और सेहत पर ग्रहों अनुकूल असर भी पड़ने वाला है।आज शनिवार के दिन मेष से मीन राशि के जातक पर रेवती नक्षत्र और शोभन योग का असर कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल से..

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-06-04 14:41 IST

और पढ़े : Yogi Adityanath Birthday: अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनने की अनसुनी कहानी

5 June 2021 Ka Rashifal : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 5 जून शनिवार तिथि-दशमी/एकादशी ,नक्षत्र-रेवती, सौभाग्य योग और राहुकाल 09:04 AM से 10:45 AM तक रहेगा और चन्द्रमा मीन राशि में संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) आज के दिन इस राशि के जातक को समाज में पुरस्कार और सम्मान मिलेगा। इससे मन में उत्साह और काम को करने की जिज्ञासा पैदा होगी, जो जातक के लिए बढिया रहेगा।

  • धन-संपत्ति (Money) कारोबार में स्थिति ना अच्छी और न खराब रहेगी।
  • सेहत (Health) सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी में पदोन्नति संभव है।
  • प्यार (Love) वैवाहिक संबंधों में पति-पति के बीच प्यार बना रहेगा।
  • परिवार (Family) परिवार में अविवाहित जातक के जातक शादी तय होने से उत्साह बढ़ेगा।
  • उपाय ( Remedy) लक्ष्मी पूजन के समय लाल फूल चढ़ाएंगे तो परेशानी का निदान होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) निवेश करने के लिए अचानक धन मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number)  5

वृष राशि (Taurus Horoscope) आज के दिन वृष राशि के जातक को परिवार से लाभ मिलेगा। व्यवसाय और सेहत के लिए दिन अनुकूल रहेगा। बच्चों के साथ मौज-मस्ती मनोरंजन में दिन बितेगा।

  • धन-संपत्ति (Money) समाज में आर्थिक रुतबा बढ़ेगा। व्यवसाय में नंबर1 की होड़ में लगेंगे।
  • सेहत ( Health) जातक की सेहत में गिरावट आने से आलस बना रहेगा।
  • करियर (Career) आज का दिन जातक के लिए शहंशाह की तरह बितेगा।
  • प्यार (Love) प्रेम में बात बनेगी, जातक एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
  • परिवार( Family ) परिवार के साथ जातक लड़ाई-झगड़े से बचें नहीं तो घर का माहौल खराब होगा।
  • उपाय (Remedy) नारियल का गोला लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें धन मिलेगा।
  • पूर्वाभास ( Forecast) प्रेमिका को कीमती उपहार देंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number)  9

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) आज के दिन इस राशि के जातक सकारात्मक सोच से आगे बढ़ेंगे। आज किया गया निवेश लाभ देगा। मायके या ससुराल की यात्रा कर सकते हैं।

  • धन-संपत्ति ( Money) कारोबार में स्थिति लाभप्रद बनेगी, जो सामाजिक स्तर बढाएगा।
  • सेहत ( Health) जातक की सेहत ठीक रहेगा, लेकिन समाजिक दूर बना कर चलें।
  • करियर (Career) नौकरी में परेशानी और जिम्मेदारी बढ़ेगी।
  • प्यार (Love) जातक के प्रेम की भाषा को सामने वाला नहीं समझेगा जो परेशान करने वाला होगा।
  • परिवार ( Family) माता-पिता या भाई-भाभी से अनबन दिन को खराब कर सकता हैँ।
  • उपाय ( Remedy) रूद्राक्ष की माला धारण करेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) यात्रा पर अकस्मात जाना होगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number)  1

कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) कर्क राशि के जातक के लिए आज का दिन बढिया नहीं रहेगा। सेहत का नुकसान हो सकता है। घर में किसी तबियत खराब होने से परेशानी का माहौल बनेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) टेक्नीकल चीजों में खराबी से व्यवसाय पर असर पड़ेगा।
  • सेहत ( Health) दांत और कमर दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी और पढ़ाई के लिए दिन सामान्य रहेगा।
  • प्यार (Love) जातक को अपनी प्रेमिका खूबसूरती की वजह से पहचान मिलेगी।
  • परिवार ( Family ) जातक परिवार के सदस्यों से उपहारों का लेन-देन करेंगे।
  • उपाय ( Remedy) नीला रंग का कपड़ा पहनेंगे तो काम बनेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) विदेशों मे आशियाना बनाएंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

सांकेतिक तस्वीर( सौ. से सोशल मीडिया) 

सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज के दिन सिंह राशि के जातक का मन धर्म-कर्म में लगेगा। बच्चों की जिद्द को पूरा करेंगे। घर में खुशी की खबर मिलेगी, इससे परिवार में हर्ष का माहौल बनेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में बड़ी डील होने से पहचान बढ़ेगी।
  • सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा, लेकिन शाम तक पेट दर्द से परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career ) नौकरी में लापरवाही से काम बिगड़ेगा।
  • प्यार ( Love) जातक को प्यार मिलेगा, घर में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
  • परिवार ( Family) परिवार में सदस्यों के साथ जातक को बोलने से पहले सोच-विचार कर लेना होगा।
  • उपाय ( Remedy) पैर में काला धागा बांधकर चलेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • पूर्वाभास(Forecast) जातक को संतान होने की खुशखबरी मिल सकती है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) आज का दिन कन्या राशि के जातक को अधिक खर्च करना पड़ेगा। इस राशि की महिलाएं आभूषण पर खर्च करेंगी। लोग आपकी बातों को अहमियत देंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) मेडिकल या इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) पैर में चोट लगने से कई काम रुक जाएंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी में जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ मिलेगा।
  • प्यार ( Love) जातक को प्यार मिलेगा और टूट भी जाएगा।
  • परिवार ( Family) जातक के घर का माहौल अच्छा रहेगा, इससे मां-पिता के साथ रहने का मन करेंगा।
  • उपाय ( Remedy) बरगद के 7 पत्तों पर ऊं लिखकर तिजोरी में रखेंगे तो धन लाभ होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरण हो सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

तुला राशि ( Libra Horoscope ) आज के दिन तुला राशि के जातक किसी को भी बिना मांगे ना कुछ दें और न ही सलाह दें, वरना अपमान हो सकता है। किसी की बुराई करने से भी बचेंगे तो अच्छा रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में लेन-देन से और अधिक फायदा होगा।
  • सेहत ( Health) सर्वाइकल या जोड़ों के दर्द की वजह से पूरे दिन परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी में सहकर्मियों की वजह से नुकसान होगा।
  • प्यार ( Love) प्यार में लंबा रिश्ता टूट जाएगा जो तकलीफदेय रहेगा।
  • परिवार ( Family) जातक के घर-परिवार में मांगलिक आयोजन होगा।
  • उपाय ( Remedy) कोई भी शुभ काम से पहले हल्दी की गांठ अपने पास रख लें।
  • पूर्वाभास (Forecast) पैसे वाले घर से शादी का रिश्ता आएगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) आज के दिन इस राशि के जातक प्यार मिलेगा। बाहर ना जाएं और जाना जरूरी हो तो सैनिटाइजर मास्क जरूर साथ लेकर चलें, अन्यथा सेहत खराब हो सकती है।

  • धन-संपत्ति ( Money) कारोबार में नुकसान से मन विचलित होगा, किसी और काम के लिए मन भटकेगा।
  • सेहत ( Health) खानपान की वजह से सेहत खराब हो सकती है, ध्यान रखें।
  • करियर ( Career) नई नौकरी के प्रयास में सफलता हासिल करेंगे।
  • प्यार ( Love) प्रेम बात बनते-बनते बिगड़ जाएगी।
  • परिवार ( Family) घर-परिवार के मामले में जातक बाहर वालों का न घसीटें।
  • उपाय ( Remedy) सुंदरकांड पढ़ेंगे तो धन की परेशानी दूर होगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) ससुराल जाना पड़ सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

सांकेतिक तस्वीर( सौ. से सोशल मीडिया) 

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope) आज का दिन धनु राशि के जातक को उन्नति देने वाला है। सच बोलेंगे जो आपकी छवि को मजबूत बनाने का काम करेगा और समाज में पहचान भी बनेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) स्टेशनरी और कपड़ा से जुड़े व्यवसाय में हानि होगी।
  • सेहत ( Health) कान दर्द और अकस्मात चोट लगने से परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) किसी कंपनी से नौकरी के ऑफर मिल सकता है।
  • प्यार ( Love) पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बना रहेगा।
  • परिवार (Family) परिवार की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे तो अच्छा होगा।
  • उपाय ( Remedy) वैभवलक्ष्मी के पूजन से आर्थिक हालात सुधरेंगे।
  • पूर्वाभास (Forecast) विदेश जाने का ऑफर मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) आज का दिन मकर राशि के जातक भागदौड़ में बिताएंगे। अत्यधिक परिश्रम से ही सफलता हाथ लगेगी। इधर-उधर की करने से बचेंगे तो हाथ अवसर लगेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे, हाथ से ना जाने दें।
  • सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा, लेकिन बच्चे या पत्नी की तबियत ज्यादा खराब होगी।
  • करियर ( Career) शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों की सैलरी न मिलने से परेशानी बढ़ेगी।
  • प्यार ( Love) जातक को उसका पुराना प्यार मिलेगा।
  • परिवार ( Family) परिवार का सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा।
  • उपाय ( Remedy) लाल रंग का बैग अपने पास रखेंगे तो अच्छा होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) पैसे की चोरी हो सकती है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) आज के दिन कुंभ राशि के जातक अपने ढीलढाल रवैया के चलते लोगों की नजरों में आएंगे। निर्णय लेने में देरी की वजह से अवसर हाथ से निकल जाएंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय मे कुछ खास नहीं रहेगा। डील होते-होते रह जाएगी।
  • सेहत ( Health) घर में बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें, नहीं तो जातक परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) अच्छी खासी नौकरी छूट जाएगी, जो जातक के लिए नुकसानदेय है।
  • प्यार ( Love) प्रेम ना सुनकर दिल टूट जाएगा और मरने का ख्याल आएगा, धैर्य रखें।
  • परिवार ( Family) जातक को छोटे-भाई बहनों का सहयोग मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy) घर में वास्तु का ख्याल रखेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) मां को पैसे की जरूरत पड़ेगी
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

मीन राशि ( Pisces Horoscope) आज का दिन इस राशि के जातक के लिए भाग्यशाली रहेगा। जातक के व्यवहार और आचरण की हर तरफ प्रशंसा होगी। ना तो आज अधिक खर्च होगा और अधिक बचत।

  • धन-संपत्ति ( Money) पैतृक व्यवसाय में हाथ बटाएंगे।
  • सेहत ( Health) अनियमित खानपान से सेहत से जुड़ी परेशानी बढ़ेगी।
  • करियर ( Career) कम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक परेशानी बढ़ेगी।
  • प्यार ( Love) प्यार के लिए समय तनावपूर्ण रहेगा।
  • परिवार ( Family) जातक का धार्मिक कामों में रुझान बढेगा।
  • उपाय ( Remedy) पक्षियों को दाना डालें और गाय को रोटी खिलाएं।
  • पूर्वाभास (Forecast) शेयर मार्केट से बड़ा लाभ मिल सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News