5 November 2023 Aaj Ka Rashifal: सौभाग्यशाली है रविवार, कुछ बातों को करें नजरअंदाज, जानिए 12 राशियों का हाल, आज का राशिफल

5 November 2023 Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों का भाग्य ग्रह-नक्षत्रों के चाल पर निर्भर करता है। जानते है मेष से मीन राशि के जातक प्रेम, धन-संपत्ति, सेहत, करियर, प्रेम, उपाय, शुभ अंक, रोमांस और दांपत्य जीवन को लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें लव राशिफल... दैनिक प्रेम राशिफल, आज का राशिफल - NewsTrack

Update:2023-11-04 12:43 IST
Aaj Ka Love Rashifal 14 July 2023: सांकेतिक तस्वीर, सोशल मीडिया

Aaj Ka Rashifal 5 November 2023 (आज का राशिफल 5 नवंबर २०२३ का राशिफल): हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

पढ़ें आज का राशिफल 

आज का दिन 5 नवंबर 2023 रविवार  कुछ लोगों के लिए अच्छा और कुछ  के लिए बुरा परिणाम लेकर आ सकता है। आज का दिन 12 राशियों के जातक के लिए बिजनेस , सेहत , संबंध  और प्यार के लिए खास रहने वाला है  जानने के लिए देखिए आज का राशिफल....

आनेवाला कल 5 नवंबर 2023 रविवार कृष्ण पक्ष षष्ठी चंद्र कर्क राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 5 नवंबर 2023 रविवार कल की भविष्यवाणी...

5 November 2023 Ka Mesh Rashifal आज का मेष राशिफल
आज का मेष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन 
आज पैसों से जुड़े अधूरे काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. यात्रा पर जाने का योग बन रहा है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. नौकरी और बिजनेस वालों के लिए दिन ठीक है. अनावश्यक खर्च हो सकता है. अचानक कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है. आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता है. आज अपने खाने-पीने पर ध्यान दें, स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.

धन-संपत्ति ( Money) जातक को व्यवसायिक लाभ मिलेगा।दिन पूरा अनुकूल है।

सेहत ( Health) आज जातक तनाव से बचेंगे तो सेहत अच्छा रहेगा।

करियर ( Career) ऑफिस में जातक की अधिकारियों और सहयोगी से मनमुटाव संभव है।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को जिसका आपको था इंतजार आज वो मिल जाएगा।

परिवार ( Family) जातक के मन में कई पुरानी बातें चलेंगी, इस वजह से परिवार के साथ पूरा मन से नहीं रह पाएंगे।

मेष राशि का उपाय ( Remedy) मोरपंख लेकर जातक तिजोरी में या पर्स में रखें।

पूर्वाभास (Forecast) आज का दिन जातक के लिए चुनौतीभरा रहेगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 7

5 November 2023 Ka Vrish Rashifal आज का वृष राशिफल

आज का वृष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन, आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. आपके साथ कारोबार करने वाले लोग आपके आईडियाज़ से प्रभावित होंगे. आज आपको तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. संतुलित भोजन करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. बिजनेस को बढ़ाने में किसी सहयोगी का सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी आज आपको कोई उपहार देंगे. खेलते समय बच्चों का खास ख्याल रखें.

धन-संपत्ति ( Money) आज जातक अपने व्यवासाय को उंचाई पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

सेहत ( Health) सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा।

करियर ( Career) आज जातक के बोलने की वजह से ऑफिस में परेशानी होगी।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को चांद सी खूबसूरत महबूबा मिलेगी, संभल कर रहें।

परिवार ( Family) जातक परिवार या दोस्त की मदद करेंगे, जरूरत पड़ने पर धन देंगे।

वृष राशि का उपाय ( Remedy) रोली और लाल फूल के साथ सूर्य को जल चढ़ाएंगे तो लाभ मिलेगा।

पूर्वाभास (Forecast) जातक विवाहेत्तर संबंध से दूर रहें।

शुभ अंक (Lucky Number) 2

5 November 2023 Ka Mithun Rashifal आज का मिथुन राशिफल

 आज का मिथुन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आज का दिन आपके लिए दिन रोजगार के क्षेत्र मे सफलता दिलाने वाला रहेगा. आज जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, उन्हे उनके प्रयासों का परिणाम मिलेगा, जो उनकी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ाएगा. आज आपको अपने काम पर पूरा फोकस करना होगा, तभी आप कुछ हासिल कर पाएंगे. आज आप अपने दिन का काफी समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे. आज आपको किसी भी ओर कदम बढ़ाने से पहले अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा.

धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में बड़े व्यवसायियों से समझौता होगा।

सेहत ( Health) सेहत ठीक रहेगा।

करियर ( Career) सरकारी कर्मी को काम का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को प्यार होगा लेकिन निभाने का जज्बा नहीं रहेगा।

परिवार ( Family) ससुराल वाले जातक की निजी जिंदगी में दखलअंदाजी करेंगे, संभलकर रहें।

मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मंदिर जाएंगे तो अच्छा रहेगा।

पूर्वाभास (Forecast) तारीफ और प्यार के चक्कर में फंस सकते है।

शुभ अंक (Lucky Number) 5

5 November 2023 Ka Rashifal आज का कर्क राशिफल :

  आज का कर्क राशिफल बताता है कि इस राशि के आज जातक आज का दिनआज आपको अपनी भावनाओं को संतुलन में रखना होगा. अपने परिवार के हितों के खिलाफ काम न करें. कारोबारियों को व्यापार में अच्छा मुनाफा होने के संकेत हैं. स्वास्थ्य को लेकर पेट दर्द की आशंका है. निवेशादि लाभदायक रहेंगे. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी. भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए ये समय बहुत ही अच्छा है. युवाओं को पढ़ाई पूरी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने की जरूरत होगी.

धन-संपत्ति ( Money) कोई भी व्यवसाय कर रहे हैं समय अनुकूल और आर्थिक लाभ देने वाला है।

सेहत ( Health) जीवनशैली में बदलाव का खराब असर सेहत पर पड़ेगा।

करियर ( Career) नौकरी करने वाले जातक को नई जिम्मेदारी और पढाई करने वाले को नए प्रोजेक्ट मिलेंगे।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक साथी के साथ शॉपिंग करेंगे।

परिवार (Family) जातक जो विवाह करने के योग्य है शादी की बात तय होगी।

कर्क राशि का उपाय ( Remedy) मां दुर्गा का ध्यान और दुर्गामंत्र का जप करें फायदा होगा।

पूर्वाभास (Forecast) विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुकावटें पैदा होंगी।

शुभ अंक (Lucky Number) 3

5 November 2023 Ka Singh Rashifal आज का सिंह राशिफल

आज का सिंह राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है. माता-पिता आपकी सफलता से खुश होंगे. आज आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किसी से सलाह लेंगे. आज आपको ऑफिशियल मीटिंग के कारण किसी दूसरे शहर की यात्रा करना पड़ सकता है. मेडिकल के छात्रों को आज कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. नवविवाहित दंपत्ति आज एक दूसरे से अपने मन की बात शेयर करेंगे.

सेहत ( Health) सेहत के प्रति जातक को आज बहुत ध्यान देने की जरूरत है।

धन-संपत्ति ( ) व्यवसायिक गतिविधियों में प्रतियोगिता संभव है , घबराये नहीं विजयी होंगे।

करियर ( Career) जातक के लिए एक बेहतरीन नौकरी इंतजार कर रही है।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को साथी के साथ रोमांटिक पल बिताने का अवसर मिलेगा।

परिवार ( Family) बच्चों के भविष्य को लेकर एक बेहतरीन समय है, लाभ उठाएं।

सिंह राशि का उपाय ( Remedy) घर के मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनाये।

पूर्वाभास (Forecast) परेशानियों का डटकर मुकाबला करेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 6

5 November 2023 Ka Kanya Rashifal आज का कन्या राशिफल

आज का कन्या राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो आज उसमें आज आपकी आपके पार्टनर से कुछ बहसबाजी हो सकती हैं, जिस कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन सायंकाल तक आप अपने भाई की मदद से उसे समाप्त करने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों को आज किसी मनचाही सफलता की प्राप्ति के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है. सायंकाल के समय आपका मन धार्मिक कार्य में लगेगा. आज आपका लंबे समय से अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.

धन-संपत्ति ( Money) व्यापार में सफलता पाएंगे, लेकिन दूसरों से ईर्ष्या करने से परहेज करें।

सेहत ( Health) आज जातक की सेहत मिला-जुला रहेगा।

करियर ( Career) नौकरी में जातक को परिवार का सहयोग मिलेगा और अच्छी नौकरी समय आने पर मिल जाएगा।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का प्यार जातक की हरकतों की वजह से छिन जाएगा।

परिवार ( Family) जातक के बुरे वक्त में परिवार ढाल बनकर खड़ा रहेगा और जातक को अहसास होगा कि अब कितना गलत हुआ है।

कन्या राशि का उपाय ( Remedy) शनिदेव की आराधना से काम बनेगा।

पूर्वाभास (Forecast) डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं।

शुभ अंक (Lucky Number) 6

5 November 2023 Ka Tula Rashifal आज का तुला राशिफल

 आज का तुला राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का आज ऑफिस में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. दाम्पत्य जीवन में मतभेद हो सकता है. बेहतर होगा कि आप आमदनी से अधिक खर्च न करें. आज बच्चों के साथ आप बहुत ही मजेदार समय बिताएंगे. जीवनसाथी के साथ आपकी कुछ कहासुनी हो सकती है. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आज का दिन अनुकूल है. जो लोग गुपचुप प्रेम के रास्ते पर आगे बढ रहे हैं, उनका संबंध जोखिम भरा हो सकता है

धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय के लिए दिन अच्छा है और आज कोई डील हो सकती है।

सेहत ( Health) जातक की सेहत बढ़िया रहेगी। सुहाने मौसम का पूरा मजा लेंगे।

करियर ( Career ) जातक को ऑफिस में अधिकारियों की वजह से अपमानित होना पड़ सकता है। संभल कर रहें।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को साथी के साथ बेइंतहा प्यार होगा।

परिवार ( Family) जातक को परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा, लेकिन तनाव की वजह से जल्द ही मन उचट जाएगा।

तुला राशि का उपाय ( Remedy) सूर्य चालीसा या सूर्य मंत्र जाप 40 दिन करें।

पूर्वाभास (Forecast) जातक को सम्मान मिलेगा, लेकिन कुछ स्थितियां अपयश वाली भी बन रही है।

शुभ अंक (Lucky Number) 5

5 November  2023 Ka Vrishchik Rashifal आज का वृश्चिक राशिफल

आज का वृश्चिक राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आज का दिन आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके सामने कुछ चुनौतियों आएंगी, लेकिन सीनियर्स की मदद से सब ठीक हो जायेगा. महिलाएं आज अपना काम जल्दी पूरा कर लेंगी. कारोबारियों को नयी योजना बनाने से व्यापार में फायदा होगा. दोस्त के साथ चल रही अनबन समाप्त हो जायगी. आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी.

धन-संपत्ति ( Money) जातक का व्यवसाय गति पकड़ेगा और नाम होगा।

सेहत ( Health) जातक की सेहत थोड़ी खराब रहेगी जो आराम करने से शाम तक ठीक हो जाएगा।

करियर ( Career) जातक का ऑफिस में प्रभाव बढ़ेगा, नौकरी छोड़ने की स्थिति में प्रमोशन संभव है।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक पर प्यार का नशा छाएगा।

परिवार ( Family) जातक को अहसास होगा कि परिवार माता-पिता ही सब कुछ है।

वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) जातक हर दिन ऊं नम: शिवाय का जप करें।

पूर्वाभास (Forecast) घर पर अचानक भाई-बहन आ सकते हैं।

शुभ अंक (Lucky Number) 5

5 November  2023 Ka Dhanu  Rashifal आज का धनु राशिफल

आज का धनु राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा. यदि आज अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब हो जाए, तो आने वाले दिनों में प्रतिष्ठित व्यक्ति भी आपकी प्रशंसा करेंगे, लेकिन फिर भी आज आप निवेश करने से पहले अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें. सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें

धन-संपत्ति (Money): अभी जो काम है उसे निपटाने कर ही किसी अन्य काम में हाथ डालेंगे तो अच्छा रहेगा।

सेहत (Health): आज जातक की सेहत बढ़िया रहेगा।

करियर ( Career): अगर नौकरी करते हैं और ऑफिस जाना है तो धैर्य से काम लें।

प्यार (Love): आज का लव राशिफल में जातक को प्यार होगा, लेकिन अहम की वजह से टकराव संभव है।

परिवार (Family): परिवार और जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बिठाने के साथ खुशनुमा पल जिएंगे।

धनु राशि का उपाय ( Remedy):आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।

पूर्वाभास (Forecast): पैतृक संपत्ति का बंटवारा होगा।

शुभ अंक (Lucky Number): 8

5 November 2023 Ka Makar Rashifal आज का मकर राशिफल

 आज का मकर राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आज आप अपने कामकाज में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हो सकते हैं. जिससे कुछ मामलों में आपको नुकसान हो सकता है. दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ऊर्जा बर्बाद न करें, क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी फरमाईशें पेश करेंगे. सेहत को लेकर सावधान रहें. पैसे कमाने के कुछ नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं

धन-संपत्ति (Money) रविवार को जातक पर काम का प्रेशर अधिक रहने से सहयोगी में गुस्सा रहेगा।

सेहत ( Health) आज सेहत सामान्या नहीं है, इसलिए रविवार का दिन होने की वजह से ज्यादा स्पेशल खाने के चक्कर में ना पड़ें।

करियर (Career) नई नौकरी में महिला मित्र या सहयोगी की वजह से काम की सराहना होगी,इससे मन खुश रहेगा।

प्यार (Love) आज का लव राशिफल में रोमांस के लिए रविवार से बेहतर दिन आपके लिए नहीं हो सकता, व्यस्तता के बाद भी समय निकालेंगे।

परिवार( Family) जातक को परिवार की ओर से अच्छी खबर मिलेगी, जीवनसाथी का प्रमोशन या संतान को उपलब्धि हासिल करने का दिन है।

मकर राशि का उपाय (Remedy) नारायण कवच का पाठ करेंगे तो पढाई में सफल रहेंगे।

पूर्वाभास ( Forecast) सरकारी कामों से जुड़े जातकों की पदोन्नति संभव है।

शुभ अंक (Lucky Number) 3

5 November  2023 Ka Kumbh Rashifal आज का कुंभ राशिफल 

 आज का कुंभ राशिफल बताता है कि आज इस राशि के जातक आज का दिन आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. लोगों के बीच आज आप अपना प्रभाव बनाने में सफल होंगे. आज आप अपनी सूझ-बूझ से काम करेंगे, तो अतिरिक्त धन एकत्र करने में सफल होंगे. आज आपको संतान का सुख मिलने के योग बन रहे हैं. आज धैर्यपूर्वक लिया गया फैसला कारगर साबित होगा. परिवार की मदद मिलने से सफलता आपके कदम चूमेगी

धन-संपत्ति ( Money इस राशि के जातक व्यवसाय करें, लेकिन वार्तालाप कम करें तो बेहतर रहेगा।

सेहत ( Health) जातक की सेहत ठीक रहेगी, लेकिन पत्नी का स्वास्थ्य बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहेगा।

करियर (Career) पिता के सहयोग से मार्केटिंग या बही खाता का काम मिलेगा,जो पैसे के लिए सिर्फ करना चाहेंगे।

प्यार (Love) आज का लव राशिफल बस आज आपको सिर्फ और सिर्फ अपना साथी दिखेगा और कुछ नहीं....

परिवार ( Family) जातक माता-पिता की सेवा करेंगे और जीवनसाथी के साथ भी नरमी से पेश आएंगे तो माहौल अच्छा रहेगा।

कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) ऊं भाष्कराय नम: का जप करेंगे तो अच्छा रहेगा।

पूर्वाभास (Forecast) पुराने संबंध काम आएंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 5

5 November 2023 Ka Meen Rashifal आज का मीन राशिफल 

 आज का मीन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से आपके लिए उत्तम रहेगा. आज आपको अपने किसी रिश्तेदार या पड़ोसी से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न हो उठेंगे. विरोधी आज आपके खिलाफ कुछ रणनीति बनाते नजर आएंगे, लेकिन वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आजकल आपके खर्चों का बोझ अधिक हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति के लिए परेशान होना पड़ सकता है।

धन-संपत्ति ( Money) आज जातक के सरकारी कामों में बाधा, लेकिन व्यवसाय में वृद्धि संभव है।

सेहत ( Health) आज जातक का मन बोरियत महसूस करेगा, फिल्म देखे या साथी के साथ सैर पर निकल जाएं।

करियर ( Career) नौकरी करने वाले जातक किसी पर भी विश्वास नहीं करेंगे, इसकी वजह पिछला अनुभव रहेगा।

प्यार (Love) जातक को आज अपने प्यार को मजबूत बनाने के कुछ बातों को नजरअंदाज करना चाहिए।

परिवार ( Family ) परिवार के लिए बहुत कुछ करने का दिन है। बस दिल और शरीर को मजबूत कर लें।

मीन राशि का उपाय ( Remedy) सू्र्य को जल चढ़ाएं।

पूर्वाभास (Forecast) भाई के तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी।

शुभ अंक (Lucky Number) 2

आनेवाला कल 6 नवंबर 2023 का राशिफल व् भविष्यवाणी

आनेवाला कल 6 नवंबर 2023 सोमवार कृष्ण पक्ष सप्तमी चंद्र कर्क राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए  6 नवंबर 2023 सोमवार कल की भविष्यवाणी...

कल का मेष राशिफल 6 नवंबर 2023 ( Aries Horoscope Tomorrow)

कल का मेष राशिफल इस राशि के जातक कल का दिनजातक का मन हर काम में लगेगा और वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। अपशब्द और कठोर वचन से बचेंगे तो रिश्ते प्रगाढ़ रहेंगे।

कल का वृष राशिफल 6 नवंबर 2023  (Taurus Horoscope Tomorrow)

कल का वृष राशिफल के अनुसार कल के दिन जातक के घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। ना चाहते हुए भी आज स्वागत के लिए तैयार रहेंगे।आपके लिए दिन प्रेम जीवन को बेहतर बनाने के लिए काफी अनुकूल रहेगा। अपने प्रिय के साथ हर लम्हे को खूब जी भर कर जियेंगे

कल का मिथुन राशिफल 6 नवंबर2023 (Gemini Horoscope Tomorrow)

मिथुन राशिफल की कल इस राशि के जातक कल के दिन जातक के लिए दिन खुशियां और उपहार लेकर आ रहा है। संतान की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करेंगे।आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन सामान्य तौर पर बीतेगा और संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होंगे.

कल का कर्क राशिफल 6 नवंबर 2023 (Cancer Horoscope Tomorrow)

कर्क राशिफल की 6 नवंबर2023 की गणना के अनुसार कल का दिन  जातक के काम की कद्र ऑफिस में नहीं होने से जातक का दिल टूटेगा और आत्मविश्वास की कमी होगी।कुछ अच्छी बातें करेगा और कोई काम की सलाह भी दे सकता है

कल का सिंह राशिफल 6 नवंबर 2023 (Leo Horoscope Tomorrow)

सिंह राशिफल की 6 नवंबर2023 की गणना के अनुसार इस राशि के जातक कल का दिन आर्थिक दृष्टि से सही रहेगा और पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। बिजनेस के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे।...

कल का कन्या राशिफल 6 नवंबर 2023 ( Virgo Horoscope Tomorrow) 

6 नवंबर 2023की भविष्यवाणी के अनुसार कन्या राशिफल इस राशि के जातक कल के दिन जातक का मन क्रिएटिव कामों में लगेगा। मनोरंजन से आमदनी होगी और पहचान बनेगी।....


कल का तुला राशिफल 6 नवंबर 2023 ( Libra Horoscope Tomorrow)
 तुला राशिफल की 6 नवंबर 2023 की गणना के अनुसार कल का दिन जातक  शिक्षण से जुड़े हैं। उनके काम को पहचान और सम्मान मिलेगा।आपके पार्टनर का जन्मदिव आ रहा है तो उन्हें अच्छा सरप्राईज दें. इससे रिश्ते में प्यार बढ़ेगा. इस दौरान हो सकता है आपका लवर आप से अपने प्यार का इज़हार भी करें

कल का वृश्चिक राशिफल 6 नवंबर2023 (Scorpio Horoscope Tomorrow )

6 नवंबर 2023  का वृश्चिक राशिफल की गणना के अनुसार इस राशि के जातक आज का काम कल पर डालेंगे। इस प्रवृति से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।जातक के काम की कद्र ऑफिस में नहीं होने से जातक का दिल टूटेगा और आत्मविश्वास की कमी होगी।

कल का धनु राशिफल 6 नवंबर 2023 (Sagittarius Horoscope Tomorrow)

कल का धनु राशिफल की गणना के अनुसार आने वाले कल के दिन जातक का दिन धर्म-कर्म के साथ जरुरतमंदों की मदद में बीतेगा। बच्चों की भी जरूरतें पूरा करेंगे।जिन जातकों का ब्रेकअप हुआ था वो सुलह करके वापस प्रेमी को पा सकते हैं

कल का मकर राशिफल 6 नवंबर 2023  ( Capricorn Horoscope Tomorrow)

कल का मकर राशिफल की गणना बताती है कि कल के दिन जातक जो चिकित्सा से जुड़े है उन्हें आराम नहीं रहेगा। फिर से ओवर टाइम बढ़ेगा।जीवन में चल रही शक और निराशा की स्थिति को दूर करने के लिए प्रेम जीवन को लेकर आप कुछ बड़े निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं

कल का कुंभ राशिफल 6 नवंबर 2023 ( Aquarius Horoscope Tomorrow)

कुंभ राशिफल की कल के दिन जातक का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। छुट्टी के बाद भी दिल में आराम की तलब रहेगी।दांपत्य जीवन में खुशियों भरा दिन रहेगा. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज सामान्य नतीजे मिलेंगे

कल का मीन राशिफल 6 नवंबर 2023 (Pisces Horoscope Tomorrow)

मीन राशिफल की 6 नवंबर 2023 की गणना के अनुसार कल का दिन  जातक का दिल साथी के साथ शरारतें करने को करेगा और बाहर से ज्यादा आज घर पर जातक को रहने का मन करेगा।...

                                                                                       राशिफल ज्ञान

क्या राशिफल सही होता है?हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।

राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।

राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

5 November 2023 Ka Love Rashifal,ok google aaj ka rashifal 5 November2023  Aaj Ka Rashifal 5 नवंबर 2023 का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, Daily Rashifal, Today's Rashifal, Aaj Ka, horoscope and Daily Zodiac, Daily Horoscope Astrology Remedies, 5नवंबर 2023  का व्यवसायिक राशिफल, कुंभ राशि के जीवनसाथी का हाल,मेष राशिफल, वृष राशिफल, मिथुन राशिफल, कर्क राशिफल, सिंह राशिफल, कन्या राशिफल, तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल, धनु राशिफल, मकर राशिफल, कुंभ राशिफल, मीन राशिफल 5 November 2023 aaj ka makar rashi ki kismat, meen ka business Mesh Rashi, Vrish Rashi, Mithun Rashi ,Kark Rashi , Singh Rashi , Kanya Rashi, Tula Rashi, Vrishchik Rashi, Dhanu Rashi, Makar Rashi, Kumbh Rashi, Meen Rashi 6 November 2023Today Horoscope Rashifal,कल का मीन राशिफल 6 नवंबर  2023 ,Pisces Horoscope Tomorrow,6 नवंबर 2023 का राशिफल

Tags:    

Similar News