222 साल पहले हुई थी इस मंदिर की स्थापना, निसंतान दंपत्ति की पूरी होती है मनोकामना
जब यह मंदिर बना था तो उस समय सिर्फ यशोदा मां की मूर्ति थी लेकिन बाद में यहां नंद बाबा की मूर्ति को स्थापित किया गया और इसके साथ राधा कृष्ण और दाई मां की मूर्ति भी स्थापित की गई थी।;
इंदौर : हमारा देश इतिहास और सांस्कृति विरासत और पौराणिक मंदिरों और परंपराओं को सहेजे हुए है। यहां के अधिकतर शहरों में कई मंदिर स्थित हैं जो अपने विशेष महत्व के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक है इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में स्थित मां यशोदा का मंदिर। यह मंदिर 222 साल पुराना है जो भारत समेत पूरे में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि जो दंपत्ति संतान प्राप्ति की कोशिश कर रहे हैं और किसी कारणवश उनकी इच्छा पूरी नहीं हो रही है तो वह इस मंदिर में मां यशोदा की पूजा करने आते हैं।
माना जाता है कि मां यशोदा की पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसकी विशेषता जितनी अनोखी है उतनी ही रोचक इस मंदिर की कहानी है जिसे जानना चाहिए। जानिए इस मंदिर की विशेषता और कहानी।
यह पढ़ें....ज्योतिषीय उपाय से पाएं खूबसूरती: बिना किसी क्रीम के मिलेगी बेदाग- चमकदार स्किन
गुरुवार को होती है पूजा
गुरुवार के दिन महिलाएं अनेक प्रदेशों से इंदौर के इस मंदिर में मां यशोदा की पूजा करने आती हैं। गुरुवार के दिन मां यशोदा को महिलाएं चावल, नारियल और अन्य चीजों से गोद भर्ती हैं। कहा जाता है कि जो महिला मां यशोदा की गोद भरती हैं उन्हें मां यशोदा यशस्वी पुत्र प्रदान करती हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी कई महिलाएं मां यशोदा की पूजा करने के लिए आती हैं।
मंदिर की खासियत
इस मंदिर में माता यशोदा की मूर्ति है। जो कान्हा को अपने गोदी में उठा रखी है। मां यशोदा की मूर्ति में उनके ममता पूर्ण अवतार दिखता है। मां यशोदा की मूर्ति के साथ ही नंद बाबा और राधा कृष्ण की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं।
इस मंदिर से जुड़ी मान्यता
कई सालों से मां यशोदा के मंदिर को पुजारी महेंद्र दीक्षित कहते हैं कि मां यशोदा के मंदिर को उनके परदादा ने 222 साल पहले स्थापित किया था। दरअसल, उनके परदादा की मां ने उनसे कहा था कि भगवान कृष्ण की पूजा तो पूरा विश्व करता है लेकिन उनको पाल पोस कर बड़ा करने वाली यशोदा मां की पूजा कोई नहीं करता है। अपनी माता जी की बात सुनकर महेंद्र जी के परदादा ने यह मंदिर बनवाया था।
यह पढ़ें..कुंडली से जानें: पत्नी के भाग्य से या खुद की किस्मत से करेंगे विदेश सैर
इस मंदिर को सुसज्जित करने के लिए जयपुर से यशोदा मां की मूर्ति लाई गई थी। जब यह मंदिर बना था तो उस समय सिर्फ यशोदा मां की मूर्ति थी लेकिन बाद में यहां नंद बाबा की मूर्ति को स्थापित किया गया और इसके साथ राधा कृष्ण और दाई मां की मूर्ति भी स्थापित की गई थी। आपको बता दें कि इस मंदिर में यशोदा मां की मूर्ति नंद बाबा की मूर्ति से बड़ी है।