पति-पत्नी के झगड़े होंगे कंट्रोलःआजमाएं ये चमत्कारी उपाय, फिर रहेगा 7 जन्मों तक प्यार
पति-पत्नी का रिश्ता उम्रभर का होता है। इसमें थोड़ी बहुत नोंक-झोंक तो संभव है। लेकिन कड़वाहट के लिए जगह ना हो तो अच्छा है। इसलिए कुछ उपाय बता रहे हैं;
जयपुर: खुशहाल शादीशुदा जिंदगी पति-पत्नी के बीच प्यार और सम्मान से चलती है। पति-पत्नी वैवाहिक जीवन के दो पहिए है जो अगर साथ मिलकर चले और खुश रहे तो जिंदगी की हर जंग हंसते-हंसते जीत जाते हैं, लेकिन आज बहुत कम ऐसे खुश कपल मिलते है तो वैवाहिक जीवन की गाड़ी चला पा रहे। शादी अभी होती नहीं कि लोग अगल होने लगते हैं। जो सही नहीं है।
पति-पत्नी का रिश्ता उम्रभर का होता है। इसमें थोड़ी बहुत नोंक-झोंक तो संभव है। लेकिन कड़वाहट के लिए जगह ना हो तो अच्छा है। इसलिए कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे जो कपल बाहर तो खुश दिखाई देते हैं लेकिन घर में आते ही लड़ाई करना शुरू कर देते हैं। उनकी परेशानी का हल हो जाएगा।
यह पढ़ें....इस स्तोत्र का नित्य करें संपूर्ण पाठ, इसके प्रभाव से प्यार, सम्मान और मिलेगा अपार धन
दो सुंदर गमले रखें
*घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए शीशम, महुआ, अर्जून, बबूल, खैर, नागकेशर के पेड़ की लकड़ी वाला फर्नीचर रखना चाहिए।
*अपने बेडरूम में दो सुंदर गमले रखें, इससे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।
*अपने कमरे को हमेशा सजाकर रखें, यहां गंदगी ना होने दें। प्यार बढ़ाने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स का प्रयोग करें।
पलंग पर सीधा प्रकाश ना आए
*बेडरूम में प्रकाश व्यवस्था ऐसी होना चाहिए जिससे कि पलंग पर सीधा प्रकाश न पड़े। प्रकाश पीछे या बांई ओर से आना चाहिए।
यदि किसी पति-पत्नी के कमरे का बेड टूटा हुआ हो उनके रिश्ते में तनाव के साथ दरार और दूरियां बढ़ने लगती है।
नेगेटिव ऊर्जा को घर में वास
*घर में घड़ी का लगातार चलते रहना विकास का प्रतीक है। अंडाकार, गोल, अष्टभुजाकार और षट्भुजाकार घड़ीयां बहुत ही शुभ मानी जाती हैं।
*यदि घर का मेनगेट टूटा हो या उसमें किसी भी तरह का विकार हो तो उसे तुरंत ठीक करना चाहिए, क्योंकि इससे नेगेटिव ऊर्जा को घर में आने का रास्ता मिलता है।
यह पढ़ें....9 जनवरी: शुभ या अशुभ कैसा रहेगा शनिवार, जानिए आज का राशिफल
टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखें
*घर में कभी भी टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। टूटे-फूटे बर्तन रखने से घर में दरिद्रता का वास होने लगया है।
*कई बार ऐसा होता है कि हम टूटे शीशे से ही काम चलाते रहते हैं, परन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए। घर में किसी भी रूप में रखे टूटे शीशे से आमदनी कम करती है।