Mangalvar Aaj ka Mantra 25 April 2023: हर दोष से मुक्ति दिलाएँगे हनुमान जी, जानिए मंगलवार को किस काम में बरते सावधानी
Mangalvar Aaj ka Mantra 25 April 2023: मंगलवार के दिन कुछ बातों की सावधानी बरतें और इससे हनुमान जी और शनिदेव कृपा बरसेगी;
Mangalvar Aaj ka Mantra 25 April 2023
मंगलवार आज का मंत्रा 25 अप्रैल 2023
बजरंगबली ग्रहों के प्रकोप से मनुष्य को बचाते हैं। शायद यही वजह है कि इन्हें कलयुग का देवता कहा गया है क्योंकि कलयुग में मनुष्य अगर मंगल, शनि, राहु, केतु जैसे पापी ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचना चाहता है तो हनुमान जी की आराधना ही उसके पास एकमात्र उपाय है। मंगलवार हनुमान जी को बहुत प्रिय है और ऐसा माना गया है कि इस दिन पवनपुत्र की पूजा विशेष रूप से फल प्रदान करती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करना, उनका ध्यान करना मंगल दोष को काटता है और किसी भी प्रकार के नकारात्मकं प्रभाव को कम करता है।
मंगलवार का उपाय ऐसे दूर होगा कष्ट
- मंगलवार को हनुमत अराधना करना लाभकारी है लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे करना स्वयं अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। मंगल ग्रह आयु का भी प्रतिनिधि है, इसलिए इस दिन की गई छोटी सी भी भूल आयु का भी नाश करती है। इसलिए कुछ काम जो मंगलवार के दिन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे अनचाहे संकट का सामना करना पड़ता है।
- जो लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। जो लोग मंगलवार के दिन मिठाई का दान करते हैं उन्हें उस दिन स्वयं मीठा नहीं खाना चाहिए।
- जिस दिन जिस चीज का दान किया जाता है, उसे उसी दिन ग्रहण नहीं करना चाहिए। मंगलवार के दिन कभी मांस-मदिरा नहीं लेनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन घर या दुकान पर हवन भी नहीं करवाना चाहिए।
- नेल कटर का उपयोग बिल्कुल ना करें और ना हीं अपने बाल कटवाएं। मंगलवार के दिन धारदार सामान, जैसे छुरी, कांटा, कैंची आदि कदापि ना खरीदें।घर में भोजन पकाते समय विशेष सावधानी बरतें, इस बात का ध्यान रखें कि भोजन जले नहीं।
शनि दोष से मुक्ति दिलायेंगे हनुमान जी
- शनि को अत्यधिक क्रोधी ग्रह माना जाता है। शनि के सभी दोषों को दूर करने के लिए हनुमान की आराधना करना लाभदायक माना जाता है। हनुमान को संकट मोचन इसलिए कहा जाता है क्योंकि हनुमान सभी संकटों का निवारण करते हैं। हनुमान की आराधना शनि के साढ़ेसाती और ढैया के लिए भी बेहद लाभदायक माना जाता है। शनिवार के दिन हनुमान की आराधना शनि के समस्त कष्टों से छुटकारा दिलाता है। इतना ही नहीं,महाबली हनुमान की पूजा करना अत्यंत लाभदायक होता है।
- शनि दोष को दूर करने के लिए हनुमान की आराधना करनी चाहिए। इसके लिए किसी विशेष विधि की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए शनिवार और मंगलवार के दिन किया गया उपाय हर दृष्टिकोण से लाभदायक है।
- हनुमान जी को शनि के कष्टों से मुक्त करने वाला भी माना गया है। इसलिए जिस व्यक्ति पर शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती और अन्य शनि के कष्टों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में शनिवार के दिन हनुमान की आराधना करना शनि के सभी दोषों से मुक्ति दिला सकती है। नींबू और लौंग के इस उपाय को शनिवार के दिन करना अत्यंत लाभकारी साबित होता है।
- पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त में किसी शनि मंदिर में जाएं। वहां हनुमान जी को एक नींबू के साथ 4 लौंग चढ़ाएं। उसके बाद हनुमान को तेल और सिंदूर चढाएं। बाद में 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद नींबू में लौंग को चुभा दें। फिर नींबू से लौंग निकालकर उसे हाथ में लेकर हनुमान जी से मन ही मन प्रार्थना करें। साथ ही मन में यह भी कामना करें कि शनि के जितने भी दोष हैं, उसका निवारण हो जाए। लौंग को लेकर घर आ जाएं और किसी पवित्र और सुरक्षित जगह पर रखें।