Money Tips on Holi: होली पर धन प्राप्ति के सरल उपाय

Money Tips on Holi: आज हम आपको होली पर किये जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी देंगे;

Report :  Kanchan Singh
Update:2024-03-24 17:30 IST

Money Tips on Holi

Money Tips on Holi: आज हम आपको होली पर किये जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

1- यदि आप आर्थिक संकट में है तो होली की रात्रि में सर्वप्रथम निवास के पूजा स्थल में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष रोली में लाल गुलाल मिलाकर माँ को तिलक करें।इस दौरान माँ लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का यथा सामर्थ्य जप करें । इसके बाद निवास अथवा व्यावसायिक स्थल की एक कील के ऊपर कलावा (मौली) बांधकर जिस स्थान पर होली जलनी है, वहाँ मिट्टी में दबा दें । अगले दिन उस कील को निकाल कर मुख्य द्वार के बाहर की मिट्टी में दबा दें। इस उपाय के प्रभाव से आपके निवास अथवा व्यावसायिक प्रतिष्ठान में नकारत्मक शक्ति का प्रवेश नही होगा।यदि कील को होली जलने वाले स्थान पर दबाना संभव ना हो तो जब होली जल जाए तो उसकी राख लाकर किसी मिट्टी के पात्र में रख कर इस राख के नीचे कील को दबा दें । ध्यान रहे राख को घर से बाहर ही सुरक्षित स्थान पर रखें । दूसरे दिन राख में से कील निकाल ऊपर बताये अनुसार ही प्रयोग करें एवं होली की राख को जल में प्रवाहित कर दें।

2- आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज है अथवा आय में कमी है । तो होली की रात्रि में जहाँ होली जलनी है, वहां की जमीन में छोटा सा गड्ढा खोद कर उसमे 5 अभिमंत्रित गोमती चक्र व इतनी ही कौड़िया दबा दें । साथ ही हरे गुलाल से गड्ढे को भर के ऊपर से मिट्टी डाल दें। गड्ढे के ऊपर एक पान का पत्ता रखकर उस पर पीला गुलाल, एक सिक्का, एक छोटी कील और सुपारी रखें । अब जब होली जले तब एक पान के पत्ते पर एक बताशा, एक जोड़ी लग्न घी में डुबोकर, एक बड़ी इलायची, काले तिल, पीली सरसों, एक सुपारी व एक गुड़ की डली रख कर पीला गुलाल छिड़क दें और दूसरे पान के पत्ते से ढक दें उस के ऊपर 7 गौमती चक्र रखें और होली की सात परिक्रमा करते हुए प्रत्येक परिक्रमा में निम्न मंत्र का जाप करते हुए एक गौमती चक्र होली में डालते जाएं।मंत्र-फ्रीम फ्रीम अमुक (जिसका कर्ज देना है) कर्ज विनशयते फट स्वाहा। यहाँ अमुक के स्थान पर कर्जदार का नाम लें परिक्रमा पूर्ण होने पर प्रणाम कर वापस आ जाये। अगले दिन होली जलने वाले स्थान पर जाकर सर्वप्रथम गड्ढे के निकट 3 अगरबत्ती दिखाकर गड्ढे से सारी सामग्री निकाल लें । इसमे कुछ सामग्री जल भी सकती है। सामग्री के साथ उस स्थान की थोड़ी मिट्टी भी ले लें। सारी सामग्री के साथ मिट्टी को किसी नीले कपड़े में लाल गुलाल के साथ बांधकर पोटली को तीव्र प्रवाह के जल में प्रवाहित कर दें । इस उपाय से कुछ ही समय मे कर्ज मुक्ति के मार्ग खुलने लगेंगे।विशेष-होली जलने के बाद वहाँ दबी सामग्री आपको शायद ना भी मिले । ऐसी स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नही है। आप केवल राख प्राप्त करें और ऊपर बताई सामग्री पुनः राख में रख पोटली बनाकर जल में प्रवाहित करें।

3- यदि आपको लगता है आपको मेहनत के अनुसार लाभ अथवा सुविधाए नही मिलती हैं। तो होली से पहले किसी सुनार से मिलकर उससे अपनी मध्यमा उंगली के माप के छल्ले के लिये 50 फीसदी चांदी, 30 फीसदी लोहा एवं 20 प्रतिशत पीतल के अनुसार तीन धातुएँ ले। होली जलने से पहले उस स्थान पर ईशान कोण में गड्ढा खोदकर लाल गुलाल के साथ तीनो धातुएँ और 11 लौंग भी दबा दें। गड्ढा बन्द करके ऊपर से पीले गुलाल से स्वस्तिक बना कर होली की पूजा करें। होलिका दहन होने के बाद एक पान के पत्ते पर कर्पूर, थोड़ी हवन सामग्री, शक्कर, शुद्ध घी में डुबोकर लौंग का जोड़ा, काले तिल और पीली सरसों रखें व दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें। जिस स्थान पर आपने धातुएँ दबाई हैं। उस स्थान से ही परिक्रमा आरम्भ करें प्रत्येक परिक्रमा में ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करते हुए होली की अग्नि में एक बताशा डालते जाएं। सात परिक्रमा होने पर पान के पत्ते की सारी सामग्री होली में अर्पित कर दें । तथा प्रणाम कर वापस आ जाएं। अगले दिन नए पान के पत्ते वाली सामग्री पुनः ले जाकर जो धातुएँ दबाई हैं। उन्हें निकाल लें । पान के पत्ते की सामग्री गड्ढे में रखकर कर लाल गुलाल से गड्ढा भर के उसके ऊपर 3 अगरबत्ती जला दें। प्रणाम कर आ जायें। अब किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा उंगली की नाप का छल्ला बनवाकर 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन धारण करें । जब तक आपके पास यह छल्ला रहेगा तब तक आर्थिक समस्या बनने पर भी परेशान नही करेंगी।

विशेष- अगर होलिका दहन के स्थान पर धातु दबाना सम्भव ना हो तो इसे भी होलिका की राख लाकर दबा दें । लेकिन घर के बाहर ही रखें । इसके बाद समस्त क्रिया ऊपर बताये अनुसार ही करें। अगले दिन तीनों धातु निकाल कर छल्ला बनवा कर धारण करें। यदि सम्भव हो तो ऊपर बताये अनुसार उपाय करने का प्रयास करें यह ध्यान रहे तीनो धातुओं का अगले दिन मिलना आवश्यक है यदि धातुएँ दबाई जगह नही मिली तो उपाय विफल हो जाएगा।

Tags:    

Similar News