Sarkari Naukari Jyotish Upay: सरकारी नौकरी के लिए है परेशान तो ये सरल ज्योतिषीय उपाय करेंगे आपकी राह को आसान

Sarkari Naukari Ke Jyotish Upay: आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, कठिन परिश्रम करने के साथ ही कुछ आसान उपाय भी करें। ज्योतिष शास्त्र के यह उपाय नौकरी पाने में आपकी बहुत मदद करेंगे।;

Update:2023-12-21 07:45 IST

Sarkari Naukari Ke Jyotish Upay: आज के समय में ज़्यादातर सभी जातक सरकारी नौकारी पाने के लिए परेशान हैं। जातक कठिन से कठिन परिश्रम करता है लेकिन उसके बाद भी जातक को सरकारी नौकरी नही मिल पाती है। इसके लिए हम आप सबकी सरकारी नौकारी पाने में मदद करने आए हैं। जातक यदि बताए गए उपायों को सच्चे हृदय से कर लेता है तो उससे निश्चय ही सरकारी नौकरी मिल जाएगी>

बेरोजगारी के इस दौर में आज हर कोई नौकरी पाने की कोशिश कर रहा है। ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उन्हें एक सरकारी नौकरी मिल जाए ताकि वह सुखद जीवनयापन कर सकें। लेकिन आज के दौर में सरकारी या प्राइवेट किसी भी प्रकार की नौकरी आसानी से नहीं मिलती है। ऐसे में अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, कठिन परिश्रम करने के साथ ही कुछ आसान उपाय भी करें। ज्योतिष शास्त्र के यह उपाय नौकरी पाने में आपकी बहुत मदद करेंगे।

सरकारी नौकरी के लिए सरल ज्योतिषीय उपाय

 जातक इन उपायों को करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी,  किसी भी तरह का भ्रम न पैदा करें और निरंतर उपाय करते रहे जब तक आपको नौकरी में सफलता नही मिल जाती है। ज्योतिषीय उपाय जानते हैं..

किसी भी नौकरी का इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में गाय मिल जाय तो उसे गुड़ अथवा आटा या फिर कुछ न कुछ अवश्य खिला दें।

नींबू में चार लौंग को बांध ले या फिर उन्हे नींबू के अंदर गाड दे और ॐ श्री हनुमते नमः का कम से कम 108 बार जाप करे, उसके बाद नींबू को अपने साथ ले जाएँ।

नौकरी की तलाश में घर से निकालने से पहले ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’ मंत्र का 108 बार जाप कर लें। आपको सफलता मिलेगी।

पक्षियों को दाना खिलाएँ और किसी मंदिर में जाकर पुष्प अर्पित करें।

हनुमान जी के मंदिर में रोज शाम को “ कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होय तात तुम पाहीं ” दोहे का कम से कम 108 बार जाप करें।

शनिवार के दिन “ ॐ शं शनैश्चराय नम: ” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए।

शनि मंत्र का जाप करने से सर्वग्रह बाधाएँ दूर होती हैं और नौकरी प्राप्ति के योग बनते हैं।

भगवान शिव के मंत्र

॥ ॐ नमः शिवाय ॥

॥ श्री शिवाय नम: ॥

॥ श्री शंकराय नम: ॥

॥ श्री महेशवराय नम: ॥

॥ श्री सांबसदाशिवाय नम: ॥

॥ श्री रुद्राय नम: ॥

॥ ॐ पार्वतीपतये नमः ॥

॥ ॐ नमो नीलकण्ठाय ॥

नोट: इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी विशेषज्ञों की राय पर आधारित है। न्यूज़ट्रैक डॉट कॉम इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

Tags:    

Similar News