राशिफल 16 नवंबर: इन 2 राशियों पर गिरेगा दुखों का पहाड़, जानें बाकी का हाल
सोमवार को इस राशि के जातक को कोई दु:खद समाचार मिल सकता है।बचने का प्रयास करें। पुराने साथियों से मुलाकात होगी।;
लखनऊ-माह कार्तिक, दिन- सोमवार, नक्षत्र-अनुराधा , सूर्योदय-06.19, सूर्यास्त-17.09 पक्ष-शुक्ल, तिथि- प्रतिपदा7.36 am तक फिर द्वितीया, राहुकाल- सुबह 7.37 से 08.59 तक।आज बिजनेस और नौकरी में कुछ लोगों को मिलेगा लाभ। जानिए कैसा रहेगा सोमवार जानें 12 राशियों का हाल…
मेष से कर्क तक...
मेष 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक विद्यार्थी अपने अध्ययन में ध्यान व लगन से कार्य करेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। बिजनेस से लाभ होगा।
वृष 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक को कोई दु:खद समाचार मिल सकता है। प्रेम में तनाव रहेगा। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। लापरवाही न करें। किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद की आशंका है। बिजनेस ठीक चलेगा। धैर्य रखें।
मिथुन 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक को समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। सभी कार्यों में भरपूर प्रयास करें, सफलता मिलेगी। बकाया लेनदारी वसूल होगी। नया काम मिलेगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।
कर्क 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक को अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होने से तनाव रहेगा। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। लोगों के बहकावे में न आएं। लेन-देन में जल्दबाजी बिलकुल न करें। नकारात्मकता रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा।
यह भी पढ़ें...छठ पूजा के लिए सरकार ने जारी की गाइलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन
सिंह से वृश्चिक तक...
सिंह 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक को भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। साधारणतया स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। घरेलू उपकरणों पर व्यय होगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्य का साथ रहेगा।
कन्या 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक के मन में दोस्तों तथा रिश्तेदारों के लिए कुछ करने की इच्छा रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। बिजनेस में लाभदायक रहेगा। निवेश इत्यादि मनोनुकूल रहेंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। उत्साह व प्रसन्नता बढ़ेंगे।
तुला 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक को परिवार के छोटे सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। धन तथा मानहानि के योग हैं। किसी से भी विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट, दुर्घटना व रोग इत्यादि से बाधा तथा पीड़ा संभव है।
वृश्चिक 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक परिवार में कोई धार्मिक अनुष्ठान की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। जीवन रसमय रहेगा। आय में वृद्धि के योग हैं। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। जल्दबाजी से बचें।
यह भी पढ़ें....कोरोना ने फिर बरपाया कहर: अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक, हुआ ये बड़ा ऐलान
धनु से मीन तक...
धनु 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक के उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से रोजगार संबंधी समस्या दूर होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। स्थायी संपत्ति के कार्य कोई बड़ा लाभ दे सकते हैं। उत्साह में वृद्धि होगी।
मकर 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक के दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। कारोबार से लाभ बढ़ेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश इत्यादि से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पार्टनरों से सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ रहेगा।
कुंभ 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक थोड़े प्रयास से ही बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। मित्रों तथा रिश्तेदारों की सहायता करने का मन बनेगा। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश इत्यादि से लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी।
मीन 16 नवंबर दिन सोमवार को इस राशि के जातक के साथ किसी विवाद की आशंका है। बचने का प्रयास करें। पुराने साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। बिजनेस व नौकरी-निवेश मनोनुकूल लाभ मिलेगा।