राशिफल 16 मई: इन राशियों को होगा धन लाभ, जानें बाकी का हाल

जयपुर- तिथि – नवमी, नक्षत्र शतभिषा, पक्ष – कृष्ण, वार – शनिवार, सूर्योदय – 05:44:09, सूर्यास्त – 19:05:11जानिए 12 राशियों का हाल...

Update:2020-05-16 07:45 IST
आर्थिक योजनाओं के कारण आपकी कई परेशानियां कम होगी। नौकरी व्यवसाय में आपके सहयोगियों का सहयोग मिलगा।

जयपुर- तिथि – नवमी, नक्षत्र शतभिषा, पक्ष – कृष्ण, वार – शनिवार, सूर्योदय – 05:44:09, सूर्यास्त – 19:05:11जानिए 12 राशियों का हाल...

मेष 16 मई दिन शनिवार को जातक के आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। गंभीर सोच व दूरदर्शिता के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। पार्टनरशिप में धोखा हो सकता है। पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी। पत्‍नी का सहयोग मिलेगा। बाहर जाने से बचें, यात्रा के योग बन रहे हैं। सेहत का ध्यान रखें।

वृषभ 16 मई दिन शनिवार को जातक की संतान आज्ञा में रहेगी। किसी पर अधिक विश्‍वास करना हानि का कारण बन सकता है। प्रतिस्‍पर्धियों पर जीत हासिल कर सकते हैं। दांपत्‍य जीवन सुखमय व्‍यतीत होगा। सेहत पर ध्‍यान दें। बाहर ना जाएं। कोई मेहमान मदद के लिए आपके पास आ सकता है। दोस्तों से बात होगी।

मिथुन 16 मई दिन शनिवार को जातक धन निवेश सोझ समझकर करें। कार्यक्षमता व कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होगी। स्‍थानांतरण व पदोन्‍नति के योग हैं। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। यात्रा लाभपूर्ण है। लेकिन सेहत का ख्याल रखें। बच्चों के साथ अनुशासन में रहे।

कर्क 16 मई दिन शनिवार को जातक षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। करियर संबंधी मामले सक्रियता बढ़ेगी। रुका पैसा प्राप्‍त हो सकता है। किसी से उपहार मिल सकता है। सेहत की अनदेखी न करें। कोई शोक की खबर मिल सकती है। परिवार का ख्याल रखें।

 

यह पढ़ें...होंगे धनवान या करेंगे संघर्ष, जानिए जातक की उंगलियों में बने शंख का रहस्य

सिंह 16 मई दिन शनिवार को जातक मेहमानों की आवभगत में व्‍यस्‍त रहेंगे। जनसंपर्कों का दायरा काफी विस्‍तृत होगा। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। व्‍यर्थ के विवाद से बचें। दोस्तों व परिवार का सहयोग मिलेगा। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं।लेकिन बिजनेस बंद रहेगा।

कन्या 16 मई दिन शनिवार को जातक गंभीर सोच व दूर‍दर्शिता के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। धन की स्थिति अच्‍छी रहेगी। सहयोगियों व दोस्तों से सहयोग मिलेगा। सेहत अच्‍छी रहेगी। नया वाहन खरीदने की सोच सकते हैं। परिवार और बच्चों का ख्याल रखें।

तुला 16 मई दिन शनिवार को जातक का कामकाज ढीला रहेगा। कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। पत्‍नी के सेहत पर ध्‍यान दें। कड़ी प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ेगा। आत्‍मविश्‍वास व मनोबल में वृद्धि से सफलता मिलेगी। बच्चों का सही मार्गदर्शन करें। पड़ोसी से मनमुटाव होगा।

वृश्चिक 16 मई दिन शनिवार को जातक करियर को लेकर अनिर्णय की स्थिति बन सकती है। कोई शुभ समाचार मन को प्रफुल्लित कर सकता है। नया वाहन, भूमि क्रय कर सकते हैं। खानपान का शौक बढ़ेगा। निवेश से लाभ होगा। परिवार का साथ मिलेगा। मां का ख्याल रखें।

 

 

यह पढ़ें...महिलाओं को कभी नहीं करना चाहिए ऐसे स्नान, वजह जानकर हो जाएंगे परेशान

 

धनु 16 मई दिन शनिवार को जातक के परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। दोस्तों की सलाह काम आ सकती है। कुछ नया करने की इच्‍छा जागृत होगी। नवीन स्त्रोतो से आय बढ़ेगी। खर्च को लेकर सजग रहें। नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन बिजनेस में सबकुछ प्रभावित रहेगा।

मकर 16 मई दिन शनिवार को जातक की किसी प्रभावशाली व्‍यक्ति‍ से घनिष्‍ठता बढ़ेगी। व्‍यापार में मनचाही सफलता मिलेगी। मधुर वाणी से अपना काम निकाल लेंगे। जीवनसाथी से मधुर संबंध रहेंगे। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी।

कुंभ 16 मई दिन शनिवार को जातक आलस्‍य व तनाव का अनुभव करेंगे। तकनीकी से संबंधित चीजों का प्रयोग करते समय सावधानी रखें। मांगलिक कामों पर व्‍यय होगा। व्‍‍यर्थ की बातों में समय न गंवाएं। रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे। बिजनेस की अभी ना सोचें।

मीन 16 मई दिन शनिवार को जातक के यहां मेहमानों के आने से खर्च की अधिकता रहेगी। धार्मिक काम में मन लगेगा। अचल संपत्ति बढ़ने के आसार हैं। किसी प्रियजन या पुराने रिश्‍तेदार से मुलाकात हो सकती है। सेहत से समझौता न करें।बच्चों को बाहर बिल्कुल ना निकलने दें।

Tags:    

Similar News