April Upcoming Car: क्या आप भी खरीदना चाहते हैं न्यू कार? तो अप्रैल मै लॉन्च होगी ये अमेजिंग कारें
April Upcoming Car: आज के समय बिना कार के रहना बेहद मुश्किल हो जाता है, ऐसे में ज्यादातर लोग हमेशा बजट फ्रेंडली कार खरीदना का सोचते हैं।;
April Upcoming Car: आज के समय बिना कार के रहना बेहद मुश्किल हो जाता है, ऐसे में ज्यादातर लोग हमेशा बजट फ्रेंडली कार खरीदना का सोचते हैं। अब आपकी यह परेशानी समाप्त हो जाएगी, अप्रैल में ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए मॉडल्स को उतारने की तैयारी में हैं। नई कार खरीदने के लिए आपको थोड़े समय तक रुकना होगा। अप्रैल में फॉक्सवैगन, किआ, स्कोडा, सिट्रोन और एमजी जैसी कंपनियों के नई गाड़ियां लॉन्च होने के लिए तैयार है।
Volkswagen Tiguan R Line
फॉक्सवैगन कंपनी की इस जबरदस्त कार को 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी के स्पोर्टियर वर्जन में 2 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, यह 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस गाड़ी में 12.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को शामिल किया जा सकता है। इस कार की कीमत 50 लाख के करीब हो सकती हैं।
2025 Kia Carens
किआ कैरेंस अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है, इस सीरीज में किआ सायरस से इंस्पायर्ड नया फ्रंट डिजाइन शामिल है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, ट्वीन डिजिटल डिस्प्ले (एक इंफोटेंमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट कल्सटर), लेवल 2 ADAS और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी जा सकती है। इस कार को तीन इंजन ऑप्शन्स में बेचा जाएगा, 1.5 लीटर नेचुरली एसपिरेटेड यूनिट, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है।
Skoda Kodiaq
इस लेटेस्ट कार में आपको 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, इसके साथ ही आपको नए आउटसाइड रियरव्यू मिरर, नए अलॉय व्हील और नए एलईडी टेललैंप्स को दिया जा सकता है। कार में . 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार का नया फ्रंट लुक सभी शामिल है। इस कार में 13 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।
MG Cyberster
एमजी की यह अपकमिंग कार स्पोर्ट्स कार होने वाली हैं,इसमें इस कार में स्टैंडर्ड 20 इंच व्हील, बड़ा बॉनेट दिया जा सकता है। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, 7 इंच की दो स्क्रीन, सेंटर कंसोल के लिए 7 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ADAS फीचर्स मिलागा।