Honda CB350 Bike: होंडा ने लॉन्च की CB350 बाइक 5 आकर्षक पेंट स्कीम के साथ मिलते हैं कई आकर्षक फीचर, कीमत 2 लाख
Honda CB350 Bike: होंडा CB350 लुक के मामले में H'ness CB350 और CB350RS की तुलना में अधिक रेट्रो है। इसमें फेंडर धातु से बने हैं और टैंक पैड के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक भी है।
Honda CB350: भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में जापानी कंपनी होंडा की बाईक की डिमांड हमेशा टॉप लिस्टेड रहती है। लो बजट में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑफ रूट बाइक्स अपनी इन्हीं खूबियों के चलते ग्राहकों की चहेती मोटर साइकिल में शुमार है। हाल ही में इस कम्पनी ने अपनी नई बाइक CB350 लॉन्च की है। साथ ही कंपनी ने अपनी इस इस बाईक की बुकिंग भी शुरू कर दी है उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस बाईक की डिलीवरी भी शुरू करेगी। इस समय अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन बाईक लेने का मन बना रहें हैं, तो होंडा की ये लेटेस्ट बाईक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं होंडा न्यू बाइक CB350 से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....
नई CB350 में मिलते हैं ये खास फीचर
होंडा CB350 लुक के मामले में H'ness CB350 और CB350RS की तुलना में अधिक रेट्रो है। इसमें फेंडर धातु से बने हैं और टैंक पैड के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक भी है।
लेटेस्ट बाइक में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ आती है।
दोपहिया वाहन में ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) की सुविधा दी गई है।
न्यू होंडा CB350 इंजन
न्यू होंडा CB350 बाईक में इंजन पावर की बात करें तो सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल मिलता है जो। जो कि ABS जैसी खूबी से लैस किया गया है। होंडा CB350 में 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, 5,500rpm पर 20.78bhp की अधिकतम पावर और 3,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।
होंडा CB350 कीमत
होंडा CB350 मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत करीब ₹2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कम्पनी न्यू होंडा CB350 को
2 वेरिएंट- DLX और DLX प्रो में पेश करने जा रही है। इसमें 5 रंगो- प्रीशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन का विकल्प मिलेगा और यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करेगी।इस बाइक की बिक्री बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से होगी।