Kia Seltos: किआ मोटर्स कई बड़े बदलावों के साथ कर रही सेल्टोस की वापसी, फेसलिफ्ट एसयूवी जुलाई, 2023 में होगी लॉन्च

Kia Seltos Facelift: मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किआ मोटर्स अपने इस मॉडल को अगले महीने यानी जुलाई में पेश करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग किआ फेसलिफ़्टेड मॉडल से जुड़े डिटेल्स...

Update:2023-06-24 18:34 IST
Kia Seltos Facelift (Photo: Social Media)

Kia Seltos Facelift: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बीच कई बड़े बदलाव किए गए। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव इंजन अपडेट को लेकर नए नॉर्म्स का लागू किया जाना है। जिसके तहत कई वाहन निर्माता कंपनियों को अपने वाहनों को अपडेट कर रिलॉन्च करना पड़ा है। इसी कड़ी में किआ मोटर्स ढेर सारे बड़े बदलावों के साथ अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी को भारत में जुलाई, 2023 में लॉन्च करने जा रही है।

किआ फेसलिफ़्टेड मॉडल भारत में अपनी लॉन्च से पहले विदेशों में जमकर लोकप्रियता बटोर रही है। दक्षिण कोरियाई व अमेरिकी ऑटो मार्केट में किआ मोटर्स अपने इस वेरिएंट की जमकर बिक्री कर रही है। इस समय अगर आप भी किआ फेसलिफ़्टेड मॉडल को खरीदने के मूड में हैं तो आपको अगले महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किआ मोटर्स अपने इस मॉडल को अगले महीने यानी जुलाई में पेश करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग किआ फेसलिफ़्टेड मॉडल से जुड़े डिटेल्स

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में अपडेटेड फीचर्स की बात करें तो नई सेल्टोस में EV6 जैसा की-फोब होगा जिसमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड रिमोट स्टार्ट पार्किंग असिस्ट और रिमोट स्टार्ट के लिए बटन मिलेंगे। नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पहली बार डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिल सकता है। इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी शामिल मिलेगा। इसके अपर ट्रिम्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगें। 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के मिड-स्पेक और हायर ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट पावरट्रेन

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पावर ट्रेन की बात करें तो इसके स्पोर्टी वेरिएंट में नया डुअल एग्जॉस्ट सेटअप भी देखने को मिल सकता है। जबकि इसके एंट्री-लेवल ट्रिम्स में मौजूदा 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 115bhp पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस मॉडल में 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मॉडल में जीटी लाइन वेरिएंट में नए 160bhp पॉवर वाले 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे डुअल-क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का किससे होगा मुकाबला

भारतीय ऑटोबाजार में 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला अपने टक्कर की गाड़ियां हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ होती दिख रही है।ग्रैंड विटारा में पेट्रोल हाईब्रिड के साथ सीएनजी का भी विकल्प मिलता है। वहीं हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में भी सेल्टोस के समान पावरट्रेन विकल्प मौजूद है।

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर्स

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इस सेगमेंट के केवल जीटी लाइन ट्रिम्स में एडीएएस फीचर्स उपलब्ध मिलेगा। इस एडीएएस फीचर्स में कई तरह की खूबियां गाड़ी की सुरक्षा को मजबूत करने में सहायक होंगें। जिनमें फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट, इंटेलिजेंस स्पीड लिमिट असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिशन असिस्ट, स्टॉप एंड गो स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल और सेफ एक्जिट अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कॉलिजन अलर्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट जैसे कई अल्ट्रा एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Tags:    

Similar News