Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater: फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और लॉन्च डेट

Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater Price Features: मारुति अपने अपकमिंग गाड़ी को Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater को लॉन्च करने की तैयारी में है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-20 07:30 IST

Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater (Credit: Social Media) 

Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater Price Features: मारुति अपने अपकमिंग गाड़ी को लेकर चर्चा में है। दरअसल कंपनी जल्द ही Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater को लॉन्च (Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater Launch Date in India) करने की तैयारी में है। इस गाड़ी में ग्राहकों को कई बेहतरीन फीचर्स देने वाली है। 

Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater गाड़ी की कीमत (Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater Price in India) को लेकर भी जल्द खुलासा होगा। दरअसल टेस्टिंग के दौरान Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater के डिजाइन, फीचर्स और इंजन की पूरी डिटेल्स सामने आई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से: 


Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater Features, Price, Specifications And Launch Date):

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा को 7-सीटर वैरिएंट में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च होने से पहले ही एक बार फिर 7-सीटर ग्रैंड विटारा को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसके बाद इसके कुछ डिटेल्स सामने आएं हैं। इस बार लीक हुई डीटेल्स के अनुसार, 7-सीटर ग्रैंड विटारा को हरियाणा के खरखौदा में उत्पादन संयंत्र के ठीक बाहर स्पॉट यानी देखा गया। स्पॉट हुए 7-सीटर ग्रैंड विटारा के फ्रंट एंड का ज्यादा हिस्सा नहीं स्पॉट हुआ है।

हालांकि, कार का डे-टाइम रनिंग लाइट्स जरूर स्पॉट किया जा सकता है। इस कार में अलॉय व्हील्स में नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। वहीं, कार में पीछे एक बड़ा रियर ओवरहैंग मिलता है जिसके ऊपर एक बड़ा क्वार्टर ग्लास एरिया भी देखा जा सकता है। Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत को लेकर खुलासा किया जा सकता है। जल्द ही इसे मार्केट में भी उतरा जाएगा। 

Tags:    

Similar News