Nissan X-Trail: निसान की एसयूवी रेंज में शामिल हुआ एक और धाकड़ मॉडल, कई खूबियों से लैस होगा निसान X-ट्रेल

Nissan X-Trail: D-सेगमेंट यानी मिड साइज SUVs की बढ़ती मांग के चलते इस सेगमेंट की बेहद पॉपुलर कार XUV700 से मुकाबला करने के लिए निसान ने अपनी धाकड़ एसयूवी निसान X-ट्रेल को उतार दिया है।

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-10-19 10:10 IST

Nissan X-Trail (photo: social media )

Nissan X-Trail: निसान मोटर्स कंपनी अपने स्ट्रॉन्ग बिल्ड क्वॉलिटी और दमदार इंजन पॉवर जैसी कई खूबियों से लैस वाहनों के निर्माण के लिए जानी जाती है। निसान की कई पॉपुलर एसयूवी इस सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी हैं। अभी हाल ही में

कम्पनी ने अपनी X-ट्रेल एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया है।

D-सेगमेंट यानी मिड साइज SUVs की बढ़ती मांग के चलते इस सेगमेंट की बेहद पॉपुलर कार XUV700 से मुकाबला करने के लिए निसान ने अपनी धाकड़ एसयूवी निसान X-ट्रेल को उतार दिया है। आइए जानते हैं निसान के इस लेटेस्ट मॉडल X-ट्रेल से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से-

निसान X-ट्रेल का लुक

निसान X-ट्रेल के लुक की बात करें तो इस एसयूवी के पीछे की तरफ पावर एंटेना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स इसके लुक को क्लासी बनाते हैं। वहीं कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs के साथ ही खोए डिजाइन किए हुए 16-इंच के अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है।

निसान X-ट्रेल में ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL दिए जा सकते हैं, जो कार को बेहद आकर्षक बनाते हैं।

निसान X-ट्रेल फीचर्स

निसान X-ट्रेल फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 7-सीटर केबिन, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इस कार में 4 स्पीकर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध मिलता है, जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

इस गाड़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम गूगल सॉफ्टवेयर से लैस है। इस डी सेगमेंट कार को मस्कुलर लुक मिला है और कंपनी इसे 2 पावरट्रेन के विकल्प के साथ भी पेश कर सकती है।

देश में इसे अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। D-सेगमेंट कारें अमीर लोगों की पहली पंसद हैं। ये कारें C-सेगमेंट की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क पैदा करती हैं। लेकिन यह सेगमेंट पावर के लिये नहीं बल्कि आरामदायक प्रीमियम डिजाइन इंटीरियर और लग्जरी से भरपूर फीचर्स के लिये जाना जाता है।

निसान X-ट्रेल इंजन

निसान X-ट्रेल में इंजन पावर की बात करें तो इस एसयूवी में ड्यूल इंजन के विकल्प मिल सकते है। सभी इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इसमें 2.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 170hp की पावर और 205Nm का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ इंजन विकल्पों में शामिल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जो क्रमशः 100hp की पावर और 160Nm का टार्क और 100hp की पावर और 152Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

निसान X-ट्रेल की कीमत

भारतीय बाजार में निसान X-ट्रेल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत

लगभग ₹15 से ₹ 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

Tags:    

Similar News