Skoda Kylaq: बेहद कीमत में आने बाली है स्कोडा की सबसे सस्ती SUV

Skoda Kylaq Price: Skoda India जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Skoda Kylaq को लॉन्च करने वाली है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-05 10:03 IST

Skoda Kylaq Price, Skoda kylaq Features, Skoda kylaq Launch Date, Automobile, Automobile News 

Skoda Kylaq Price: Skoda India जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Skoda Kylaq को लॉन्च करने वाली है। ये बेहद कम कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Skoda Kylaq Features, Specifications, Price And Launch Date):

Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Skoda Kylaq Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही है। एसयूवी कयलक में वेन्टीलेटेड सीट्स, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ के साथ साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,बायरलेस चार्जर मिलता है। ये गाड़ी स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ADAS, क्रूज कंट्रोल, सनग्लास होल्डर के अलावा इलेक्टरली फोल्डिंग ओआरवीएम और कई सारे अन्य फीचर्स के साथ आता है। ये SUV 4 मीटर से कम लंबाई में आएगी। इस SUV में 1.0L का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस गाड़ी को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए, इस मॉडल में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे काफी सिक्योर बनाते हैं। 


Skoda Kylaq Launch Date की बात करें तो स्कोडा (Skoda India) घरेलू बाजार में सबसे सस्ती और छोटी एसयूवी के तौर पर Kylaq को लांच करने की तैयारी में है। ये एसयूवी 6 नवंबर को लॉन्च होगी। इस गाड़ी का टक्कर Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue और Nissan Magnite से होगा। 

Skodq Kylaq की कीमत (Skodq Kylaq Price):

Skodq Kylaq की कीमत (Skodq Kylaq Price) की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपए से शुरु होकर 15 लाख रुपए एक्स शोरूम के आसपास तक जाएगी। 

Tags:    

Similar News