Toyota Hyryder Festival Limited Edition लॉन्च, जानें कीमत और Review
Toyota Hyryder Festival Limited Edition Price: टोयोटा ने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपनी हाइराइडर एसयूवी का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है।;
Toyota Hyryder Festival Limited Edition Price: टोयोटा ने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपनी हाइराइडर एसयूवी का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की ओर से एसयूवी को मिला फ्री एक्सेसरी पैकेज है। इसमें मिड लेवल जी और टॉप वी ट्रिम मिलता है। इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Toyota Hyryder Festival Limited Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Toyota Hyryder Festival Limited Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Toyota Hyryder Festival Limited Edition Features, Price And Review):
Toyota Hyryder Festival Limited Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Toyota Hyryder Festival Limited Edition Features, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है। इस गाड़ी के लिमिटेड एडिशन को 13 एक्सेसरीज मिली है। इस गाड़ी में नए मड फ्लैप, डोर वाइसर, हैडलैम्प्स, फेंडर्स और बूट के साथ डोर हैंडल्स और क्रोम गार्निश भी मिलता है।
इस गाड़ी में 3D फ्लोर मैट, लेगरूम लैंप और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, हेड्स अप डिस्प्ले मिलता है। ये गाड़ी 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ सहित अन्य कई फीचर्स के साथ आता है। इस गाड़ी का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक से होता है।
Toyota Hyryder Festival Limited Edition की कीमत (Toyota Hyryder Festival Limited Edition Price):
Toyota Hyryder Festival Limited Edition की कीमत (Toyota Hyryder Festival Limited Edition Price in India) की बात करें तो इस कार की कीमत की बात 11.14 लाख रुपए से शुरू होती है। इस गाड़ी के टॉप मॉडल 19.99 लाख रुपए तक है। 50 हजार 817 रुपए कीमत वाला फेस्टिव पैकेज इसमें फ्री मिल रहा है।