Bihar News: अररिया में अलग-अलग जगह एक ही गांव के बच्चे डूबे, किशोरों की मौत से मचा कोहराम

Bihar News: अररिया के पकरी पंचायत के बेलवारी गांव के दो बच्चे अपने-अपने ननिहाल गए थे। नहाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई। चूंकि, मामला एक ही गांव से जुड़ा है तो वहां मातमी सन्नाटा पसरा है।

Newstrack :  Network
Update:2022-07-23 18:46 IST

डूबने से मौत की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bihar News: अररिया जिले के पलासी इलाके में शनिवार (23 जुलाई 2022) को दो अलग-अलग स्थानों पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दो बच्चों की मौत प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय रही। मासूमों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

क्या है मामला? 

जानकारी अनुसार, अररिया जिले के पकरी  पंचायत (Pakri Panchayat) के बेलवारी वार्ड नंबर- 13 में नहाने के दौरान 10 वर्षीय नासिर की मौत हो गई। वहीं, जिले के कुजरी गांव में नहाने के दौरान ही 07 वर्षीय महबूब की भी मौत हो गई। बेलवारी गांव का निवासी नासिर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में बच्चों के साथ नहाने गया था। नासिर के पिता का नाम जमशेद है। प्राप्त सूचना के अनुसार, नासिर एक हफ्ते पहले अपनी मां दुखनि के साथ बेलवारी गांव अपने नाना के घर आया था।


डूबने वाले दोनों बच्चे एक ही गांव के 

इसे संयोग ही कहा जाए कि कुजरी गांव में पानी में डूबने वाले बच्चे महबूब के पिता का नाम मो मुसब्बीर है, जो बेलवारी गांव का रहने वाला है। करीब एक महीने पहले ही महबूब अपने नाना के घर कुजरी गांव आया था। उसकी भी मौत अन्य बच्चों के साथ नहाने के दौरान ही हुई। महबूब को परिजनों द्वारा पलासी सीएचसी लाया गया। मौके पर मौजूद डॉ नंद किशोर ने जांच के बाद महबूब को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेलवारी वार्ड नंबर- 13 के वार्ड सदस्य मो. आबिद ने कहा कि दोनों मौतें बेलवारी गांव से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि, इस घटना से बेलवारी गांव में मातम पसरा हुआ है।

Tags:    

Similar News