आम आदमी को झटका- महंगा हो गया ये सामान, जान लें कितनी बढ़ी कीमत

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों और ऑटो कंपनियों ने भी कई प्रोडक्ट्स के दाम में इजाफा कर दिया है।

Update:2021-04-01 15:21 IST

सोशल मीडिया से फोटो

नई दिल्ली: आज से नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत हो रही है। आज एक ओर जहां कई नियमों में बदलाव हुआ है। कई चीजों के दाम भी बढ़ें हैं। तो कुछ चीजों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। बता दें टीवी, एसी, फ्रिज, कार बाइक समेत कई प्रोडक्ट के दाम बढ़ गए हैं। नए रेट्स 1 अप्रैल 2021  से लागू हो गए हैं।

कई प्रोडक्ट्स के दाम में इजाफा

हवाई सफर भी आज से महंगा हो गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों और ऑटो कंपनियों ने भी कई प्रोडक्ट्स के दाम में इजाफा कर दिया है। बताते हैं नए वित्त वर्ष में क्या-क्या महंगा हो रहा है। 1 अप्रैल से हवाई सफर करना भी महंगा हो गया है। दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई टिकट में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस (ASF) को बढ़ा दिया है। एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के लिए घरेलू यात्रियों से 160 रुपये की जगह 200 रुपये लिए जाएंगे। वहीं, इंटरनेशनल यात्रियों को 5.2 डॉलर की जगह अब 12 डॉलर देने होंगे। ये नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं।


दाम में बढ़ोतरी 

बता दें अगर इस साल फ्रिज या फिर एसी खरीदते हैं तो पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। कंपनियों ने इनके दाम में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी थी। कंपनियों ने 5 से 10 फीसदी तक दाम में इजाफा करने का ऐलान किया था। मेटल और कंप्रेसर की कीमतों में इजाफा होने की वजह से कंपनियों ने फ्रिज और एसी के दाम भी बढ़ाएं है।





 


 पहले से ज्यादा रुपये खर्च 

कार और बाइक खरीदने पर भी पहले से ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। ऑटो कंपनियों ने भी इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी कि 1 अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे। मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियों ने रेट्स बढ़ाने का ऐलान किया है।  टीवी के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है।  यानी अब आपको टीवी खरीदने पर पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। पैनासोनिक, हायर और थॉमसन ब्रांड्स के टीवी महंगे हो गए। आज टीवी की कीमत में कम से कम 2,000-3,000 रुपये का इजाफा हुआ। 32 इंच स्क्रीन टीवी की कीमत 5,000-6,000 रुपये तक बढ़ सकती है।

Tags:    

Similar News