Petrol Diesel Price Today: आज भी पेट्रोल डीजल के दाम में उथल-पुथल, देखें अपने शहर का हाल

Petrol Diesel Price Today: लखनऊ समेत देश के लगभग सभी शहरों पेट्रोल डीजल के दाम बदल गए हैं।;

Update:2025-03-04 08:55 IST

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल डीजल लेटेस्ट रेट जारी कर दिए हैं। यूपी में आज यानी 4 मार्च को पेट्रोल डीजल के दाम में उथल पुथल दिखाई दिया है तो वहीं देश के अन्य हिस्सों में आज भी ईंधन के रेट नहीं बदले हैं। यूपी में बीते चार दिनों से ईंधन के दाम में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जबकि देश के अन्य हिस्सों बीते दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं। ऐसे में अगर आप आज ईंधन लेने जा रहे हैं तो एक बार यहां अपने शहर का ताजा दाम पता कर सकते हैं।

लखनऊ में ये हैं दाम

उत्तर प्रदेश (लखनऊ) में आज डीज़ल की क़ीमत 87.86 रुपये प्रति लीटर है, जो कल की दर 87.92 रुपये की तुलना में मामूली कमी को दर्शाती है। पिछले 10 दिनों में, उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिनकी क़ीमतें ₹87.68 और ₹87.98 के बीच हैं। वहीं, पेट्रोल की क़ीमत 94.73 रुपये प्रति लीटर है, जो कल की 94.79 रुपये की दर की तुलना में मामूली कमी को दर्शाता है। पिछले 10 दिनों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिसकी क़ीमतें 94.58 रुपये और 94.84 रुपये के बीच हैं। आप भारत के सभी राज्यों और जिलों में आज की पेट्रोल की क़ीमतों को भी देख सकते हैं और उनकी तुलना पिछले दिन की दरों से कर सकते हैं, जिसमें पहले से ही राज्य कर शामिल हैं।

यूपी में देखें दाम

आगरा ₹94.61 ( -0.25)

अलीगढ़ ₹94.88 ( +0.25 )

इलाहाबाद ₹95.40 ( -0.18 )

अम्बेडकरनगर ₹95.59 ( +0.03 )

अमेठी/सीएसएम नगर ₹95.50 (0.00)

अमरोहा ₹95.08 ( -0.07 )

औरैया ₹95.19 ( +0.05 )

आज़मगढ़ ₹95.65 ( +0.12 )

बागपत ₹94.74 ( -0.01 )

बहराइच ₹96.13 ( +1.32 )

बलिया ₹95.83 (+0.22 )

बलरामपुर ₹94.93 ( -0.17)

बांदा ₹95.97 ( +0.56 )

बाराबंकी ₹94.94 ( -0.04 )

बरेली ₹94.43 (-0.62

ग़ाज़ियाबाद ₹94.50 ( -0.20 )

गाजीपुर ₹96.17 ( +0.19 )

गोंडा ₹94.83 ( +0.13)

गोरखपुर ₹95.13 ( +0.20 )

हमीरपुर ₹95.41 (-0.21)

हापुड़ ₹94.77 ( -0.03 )

हार्डोई ₹95.59 ( +0.46 )

हाथरस ₹94.49 ( -0.08 )

जालौन ₹95.31 ( -0.01 )

जौनपुर ₹95.43 ( 0.00 )

झांसी ₹94.43 ( -0.41 )

कन्नूज ₹95.42 (0.00)

कानपुर ग्रामीण ₹94.85 ( -0.03 )

कानपुर शहरी ₹94.44 (0.00)

काशी राम नगर ₹94.88 (-0.21)

इन शहरों का देखें हाल

नोएडा से लेकर पटना तक कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 94.87 और डीजल 20 पैसे चढ़कर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे चढ़कर 95.25 और डीजल 20 पैसे बढ़कर 88.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 104.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल का भाव यहां 28 पैसे चढ़कर 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 7-6 पैसे महंगा होकर 105.60 और 92.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Tags:    

Similar News