LPG cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर सस्ता, नवरात्रि पर उपभोक्ताओं को राहत, जानें दाम
LPG cylinder Price: नवरात्रि के शुभ अवसर पर एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। 1 अप्रैल 2025 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।;
LPG cylinder Price: नवरात्रि के शुभ अवसर पर एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। 1 अप्रैल 2025 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। देश के कई शहरों में यह सिलेंडर 44.50 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि, घरेलू 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो 1 अगस्त 2024 से स्थिर बनी हुई है।
दिल्ली से पटना तक घटी कीमतें
इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा दरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1762 रुपये का हो गया है, जो मार्च में 1803 रुपये था। इसी तरह, कोलकाता में यह 44.50 रुपये सस्ता होकर 1868.50 रुपये पर पहुंच गया। मुंबई में भी दाम घटे हैं, जहां सिलेंडर की कीमत 1713.50 रुपये हो गई है। पटना में यह 2031 रुपये में उपलब्ध है।
घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर
देशभर में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 803 रुपये में बिक रहा है, जबकि लखनऊ में 840.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में उपलब्ध है।
एलपीजी कीमतों का ऐतिहासिक ट्रेंड
पिछले छह वर्षों में 1 अप्रैल को एलपीजी कीमतों में कई बार उतार-चढ़ाव देखा गया है। 2024 में इसी दिन 19 किलो का सिलेंडर दिल्ली में 30.50 रुपये, कोलकाता में 32 रुपये और मुंबई में 31.50 रुपये सस्ता हुआ था। 2023 में भी एलपीजी के दाम 91.50 रुपये तक कम हुए थे, जबकि 2022 में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई थी। उस समय 1 अप्रैल को ही सिलेंडर की कीमत 249.50 रुपये तक बढ़ गई थी।
विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव और तेल कंपनियों की नीतियों के आधार पर एलपीजी की कीमतों में और बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, फिलहाल उपभोक्ताओं को नवरात्रि में महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिली है।