Petrol-Diesel Price 01 April 2025:अप्रैल के पहले दिन जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट,मिली राहत या लगा झटका

Petrol-Diesel Price 01 April 2025: आज से कई वस्तुओं सेवाओं के मूल्य में परिवर्तन हुआ है। ऐसे में पेट्रोल डीजल के रेट पर आम आदमी की निगाह है। उसकी जेब पर लोड पड़ा या नहीं;

Update:2025-04-01 06:55 IST

Petrol Diesel Price News (Image From Social Media)

Petrol-Diesel Price 01 April 2025: अप्रैल महीने के पहले दिन पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है। पेट्रोल और डीजल के रेट में लंबे समय से स्थिरता बनी हुई है और आज भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में कोई संशोधन नहीं किया गया है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें इन दिनों 70 से 74 डॉलर के बीच प्रति बैरल चल रही हैं। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है।

इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है। भारतीय तेल कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल का रेट अपडेट किया जाता है। आज अपडेट किए गए रेट के मुताबिक देश के चार महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।

लंबे समय से नहीं मिली उपभोक्ताओं को राहत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल मार्च महीने के दौरान कमी आई थी जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी। दोनों ईंधन की कीमतों में दो-दो रुपए की कमी की गई थी।

उसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं को रेट में कमी की राहत नहीं मिली है। कच्चे तेल की कीमतें घटने या बढ़ने की स्थिति में तेल कंपनियों की ओर से दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

चार महानगरों में 1 अप्रैल को पेट्रोल डीजल का रेट प्रति लीटर

नई दिल्ली     94.77 ₹/L          87.67 ₹/L

मुंबई शहर     103.50 ₹/L      90.03 ₹/L

कोलकाता     105.01 ₹/L      91.82 ₹/L

चेन्नई             100.80 ₹/L      92.39 ₹/L

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

-नोएडा में पेट्रोल 94.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर है।

-बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर है।

-पटना में पेट्रोल 105.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर है।

-लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर है।

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.45 रुपये प्रति लीटर है।

-हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है।

-गुरुग्राम में पेट्रोल 95.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर है।

-जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है।


Tags:    

Similar News