Bank Holiday In June: बैंक जाने का बना रहें प्लान, 14-15 जून को इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे, चेक करें लिस्ट
Bank Holiday: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI Bank Holiday List) ने जून महीने की छुट्टियों का लिस्ट जारी कर दिया है। जारी लिस्ट के मुताबिक 14 और 15 जून को देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday in June 2022 : साल 2022 में जून महीने का पहला हफ्ता बीत गया है, अब दूसरे हफ्ते में अगर आपको बैंक में अपना कोई काम निपटाना है तो सबसे पहले इस इस हफ्ते होने वाली बैंक छुट्टियों (Bank Holiday 2022) के बारे में जरूर जान लीजिए। वैसे तो आज तकनीक का डिजिटल दौर चल रहा जहां बैंक से जुड़े बहुत सारे काम हम ऑनलाइन तरीके से इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) जैसे सुविधाओं के कारण बड़े ही आसानी से निपटा लेते हैं। मगर कभी कबार ऐसा काम जरूर आ ही जाता है जिसके लिए हमें बैंक विजिट करना पड़ता है। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों के बारे में जानकारी जरूर ले लें। बता दें इस हफ्ते 14 और 15 जून को लगातार 2 दिन बैंक बंद हैं।
कब-कब रहेगी छुट्टी
14 जून 2022 : उड़ीसा, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब में संत गुरु कबीर दास की जयंती तथा पहिली राजा के अवसर पर मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे।
15 जून 2022 : जम्मू कश्मीर उड़ीसा तथा मिजोरम में बुधवार को राजा संक्रांति गुरु हरगोविंद जी की जयंती तथा वाईएमएस दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
19 जून 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
22 जून 2022 : त्रिपुरा में 22 जून मंगलवार को खारची पूजा के अवसर पर बैंक हॉलिडे रहेगा।
25 जून 2022 : महीने का चौथा शनिवार रहने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
26 जून 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
30 जून 2022 : मिजोरम में 30 जून को रेमना नी के मौके पर बैंक बंद रहेगा।
आरबीआई ने जारी की लिस्ट
मई महीने में होने वाली बैंक की छुट्टियों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की ओर से लिस्ट जारी की गई है। आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट (RBI holiday list 2022) के मुताबिक जून महीने में बैंक कुल 12 दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में आप ब्रांच पर जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें।
बैंकिंग की ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
आज के वक्त में वित्तीय लेनदेन तथा ग्राहकों के पैसों की सुरक्षित देखरेख के लिए एटीएम तथा इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। ऑनलाइन तरीके से इन सभी सुविधाओं का उपयोग कर ग्राहक ज्यादातर काम बगैर बैंक के ब्रांच ऑफिस पर गए ही बड़े ही आसानी से निपटा सकते हैं।