UPI, ATM करते हैं यूज तो जान लें ये जरूरी बातें, 1 अप्रैल से बदल जाऐंगे नियम

April New Rules: नए वित्तीय वर्ष से बैंकिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इसके लिए NPCI ने नई गाइडलाइन भी जारी की है।;

Update:2025-03-26 13:56 IST

April New Rules

April New Rules: अप्रैल महीने से नए वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा, जिसमें बैंकों से जुड़े कई नए नियम लागू होंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और UPI ऐप्स के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। इसमें ATM से पैसे निकालने, UPI ट्रांजैक्शन और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नए नियम शामिल हैं। जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे इसलिए इन बदलावों को जानना जरूरी है। आइए एक-एक करके इन नए नियमों के बारे में जानते हैं।

ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM से लेनदेन के लिए चार्ज बढ़ा दिए हैं। अब ग्राहक दूसरों बैंकों के ATM से महीने में सिर्फ 3 बार ही फ्री में पैसे निकाल सकेंगे। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपये और बैलेंस चेक करने पर 7 रुपये देने होंगे। इस नए नियम का सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ेगा।

ये UPI खाते हो जाएंगे बंद

NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन के नियमों में भी बदलाव किये हैं। अगर आपका फोन नंबर UPI से जुड़ा है, लेकिन आप उसे लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो बैंक अपने रिकॉर्ड से उसे हटा देगा। साथ ही आपके बैंक अकाउंट के लिए UPI सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी। इससे बचने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करवाएं ताकि UPI ट्रांजैक्शन में कोई दिक्कत न हो।

क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कम मिलेगा फायदा

1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले ग्राहकों को भी पहले से कम फायदा मिलेगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इससे मिलने वाले रिवॉर्ड, शुल्क और अन्य फायदे कम हो जाऐंगे। एक्सिस बैंक 18 अप्रैल से विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदे कम कर देगा। वहीं SBI कार्ड भी 1 अप्रैल से कुछ कार्ड्स पर कम रिवार्ड पॉइंट देगा।

Tags:    

Similar News