Petrol-Diesel Aaj Ki Kimat 28 March 2025: आ गए आज के पेट्रोल- डीजल के रेट
Petrol-Diesel Aaj Ki Kimat 28 March 2025: देश में पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है हालांकि राज्य स्तर पर छिटपुट परिवर्तन होता रहता है जो कुछ पैसे के उतार चढ़ाव तक सीमित है।;
Petrol Diesel Rate (Image From Social Media)
Petrol-Diesel Aaj Ki Kimat 28 March 2025: काफी दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है और यह सिलसिला आज भी बना रहा। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर होने पर भी देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। राष्ट्रीय स्तर पर पिछले साल मार्च से ही कीमतें जस की तस बनी हुई हैं।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं। आज जारी किए गए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। चार महानगरों में तो कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर विभिन्न राज्यों के कुछ शहरों में कीमतों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव जरूर दर्ज किया गया है।
पिछले साल मार्च के बाद राहत नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बढ़त होने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव पिछले साल मार्च महीने के दौरान किया गया था। मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपए की कटौती की गई थी जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी,लेकिन उसके बाद से कीमतें न घटने के कारण उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल सकी है।
चार महानगरों में कीमतें जस की तस
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल का रेट यथावत बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर रहेगी। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 प्रति लीटर की दर पर मिलेगा।
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी यहां 11 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर के भाव पर पहुंच गया है। लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे गिरावट के साथ 96.42 रुपये लीटर और डीजल 14 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर के रेट पर उपलब्ध है। पटना में पेट्रोल आज 11 पैसे सस्ता होकर 107.48 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 10 पैसे गिरकर 94.26 रुपये लीटर के रेट पर बिक रहा है।
मोबाइल पर मिलेगी रेट की जानकारी
वैसे यदि कोई अपने शहर का लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल का रेट जानना चाहे तो वह घर बैठे अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी हासिल कर सकता है। अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। इसके बाद कंपनी की ओर से आपको मैसेज के जरिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी मिल जाएगी। अगर बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 पर भेजकर अपने शहर के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रमुख शहरों में आज का रेट
-नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है।
-बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर है।
-पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर है।
-लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है।
-चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
-हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर है।
-गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।
-जयपुर में पेट्रोल 104.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है।