Tariff War: चीन की जवाबी कार्रवाई, अमेरिकी सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया
Tariff War : राष्ट्रपति ट्रम्प ने 2 अप्रैल को सभी चीनी आयातों पर मौजूदा 20 प्रतिशत शुल्क के अलावा अतिरिक्त 34 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। जनवरी में सत्ता में लौटने के बाद से उन्होंने पहले ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क के दो दौर लगाए थे। इस कदम को व्हाइट हाउस ने चीन से अवैध फेंटेनाइल एक्सपोर्ट का मुकाबला करने का तरीका बताया था।;
China retaliates by imposing 34% tariff on US goods (Photo: Social Media)
Tariff War: चीन ने टैरिफ युद्ध छेड़ते हुए अपने देश में आने वाले सभी अमेरिकी सामानों पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। चीन का ये कदम ग्लोबल व्यापार में तनाव बढ़ाएगा। चीन के स्टेट काउंसिल टैरिफ कमीशन ने अपने जवाबी टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका की कार्रवाई "अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों के अनुरूप नहीं है, चीन के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से कमजोर करती है, और एकतरफा बदमाशी का एक उदहारण है।"
क्या किया चीन ने
चीन ने टैरिफ लगाने के अलावा 16 अमेरिकी संस्थाओं को निर्यात कंट्रोल सूची में जोड़ने और 11 अन्य को "अविश्वसनीय" संस्थाओं के रूप में रखने की योजना का भी खुलासा किया। चीन के स्टेट काउंसिल टैरिफ कमीशन ने जवाबी टैरिफ की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा - अमेरिका का यह व्यवहार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों के अनुरूप नहीं है, यह चीन के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से कमजोर करता है तथा यह एकतरफा धमकाने वाला व्यवहार है।
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने 2 अप्रैल को सभी चीनी आयातों पर मौजूदा 20 प्रतिशत शुल्क के अलावा अतिरिक्त 34 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। जनवरी में सत्ता में लौटने के बाद से उन्होंने पहले ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क के दो दौर लगाए थे। इस कदम को व्हाइट हाउस ने चीन से अवैध फेंटेनाइल एक्सपोर्ट का मुकाबला करने का तरीका बताया था। इसके बाद चीन ने अमेरिकी कृषि उत्पादों, ईंधन और चुनिंदा अमेरिकी फर्मों को टारगेट करते हुए जवाबी टैक्स लगा दिया था। दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक टकराव के बावजूद, ट्रम्प ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रति अपने सम्मान को दिखाते हुए कहा था कि - "मैं राष्ट्रपति शी के लिए बहुत सम्मान करता हूं, चीन के लिए बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन वे हमारा जबरदस्त फायदा उठा रहे थे। वे अच्छी तरह समझते हैं कि क्या हो रहा है और वे लड़ने जा रहे हैं।"