Fair & Lovelyअलविदा: अब खूबसूरती बढ़ाएगा ये नाम, लेकिन इस कंपनी को है एतराज

एचयूएल(हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ) ने अपनी स्कीन केयर ब्यूटी ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ शब्द हटाकर उसका नाम ‘ग्लो एंड लवली’ कर दिया। कंपनी के अनुसार, उसके इस ब्रांड नया नाम

Update: 2020-07-03 13:48 GMT

नई दिल्ली एचयूएल(हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ) ने अपनी स्कीन केयर ब्यूटी ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ शब्द हटाकर उसका नाम ‘ग्लो एंड लवली’ कर दिया। कंपनी के अनुसार, उसके इस ब्रांड नया नाम ‘ग्लो एंड लवली’ होगा। लोकप्रिय स्किनकेयर ब्रांड 'फेयर एंड लवली' से 'फेयर' शब्द हटाने की घोषणा की थी। कंपनी ने तब खूबसूरती के लिये एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की बात कही थी

यह पढ़ें...कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

 

इमामी को आपत्ति

घरेलू एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने एचयूएल पुरुषों के स्किन केयर ब्रांड को 'ग्लो एंड हैंडसम' नाम देने पर आपत्ति जताई है। इमामी ने इस नाम पर अपना ट्रेडमार्क अधिकार होने का दावा किया है। इमामी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

यह पढ़ें...मोदी ने कैसे किया: पूरी दुनिया रह गई दंग, सब ने कहा वाह मोदी जी वाह

कानूनी अधिकार

इमामी ने पहले ही पुरुषों की फेयरनेस क्रीम को नाम इमामी ग्लो एंड हैंडसम' कर दिया है। इमामी ने बयान में कहा, 'हमें यह देखकर झटका लगा कि एचयूएल ने अपनी पुरुषों की फेयर एंड लवली का नया नाम 'ग्लो एंड हैंडसम' रखने का फैसला किया है। इमामी के पास 'फेयर एंड हैंडसम' ब्रांड है। पुरुषों की फेयरनेस क्रीम बाजार में वह अग्रणी कंपनी है। उसके पास ट्रेडमार्क का कानूनी अधिकार है।'

 

एचयूएल के कदम से कंपनी को झटका लगा है, लेकिन इस पर उसे हैरानी नहीं हुई है। समय-समय पर एचयूएल उसकी ब्रांड छवि को खराब करने के लिए अनुचित बिजनेस व्यवहार करता है। इमामी ने कहा कि वह इस मामले में आगे कदम उठाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News