वायदा कारोबार में सोने का भाव गिरा

मजबूत रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 27 रुपये गिरकर 32,159 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

Update: 2019-04-09 09:02 GMT

नयी दिल्ली: मजबूत रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 27 रुपये गिरकर 32,159 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 27 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 32,159 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 15,022 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार , अगस्त डिलिवरी वाला सोना 12 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 32,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 3,222 लॉट का कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें......2019 लोक सभा इलेक्शन :चुनावी यज्ञ में मूल मुददों का हवन

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजार में प्रतिभागियों के सौदे घटाने से मुख्यत : वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें.....विशाखापत्तनम में पुराने दिग्गज के खिलाफ जोर आजमाइश में लगे तीन नए चेहरे

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,297.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

Tags:    

Similar News