Gold Silver Rate Today: सोने के भाव में आई मामूली तेजी तो चांदी के दाम रहे स्थिर, जानें अपने शहर का भाव

Gold and Silver Price Today: कल सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव स्थिर रहे थें। जबकि आज एक बार फिर से सोना स्थिर भाव से बाहर निकल प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट में 10 रूपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है। जबकि चांदी के दाम फिर से आज स्थिर रहे है।

Report :  Prashant Dixit
Update: 2022-05-17 02:47 GMT

Gold and Silver Rate 17 May 2022 (image-social media)

Gold and Silver Rate 17 May 2022: आज 17 मई 2022 मंगलवार को देश के सर्राफा बाजार में मामूली तेजी और स्थिरता दोनों ही देखने को मिले है, जबकि कल सोमवार को सोना और चांदी (Aaj Sona Chandi Ka Dam) के भाव स्थिर रहे थें। आज जहा सोने की कीमत में तेजी आई है, तो चांदी का भाव स्थिर रहा है। आप को बता दे अपने देश की शादियों में लड़का और लड़की को सोने और चांदी के खूब उपहार दिए जाते है, जिस से बाजार में सोना और चांदी की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में कल और आज की सर्राफा बाजार की स्थिरता से आम आदमी को राहत जरूर मिलेगी। आज देश के प्रमुख शहरों और लखनऊ में सोना और चांदी (Gold and Silver) की कीमत कुछ इस प्रकार रही है।

सोना खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें

भारत में कहीं भी सोने से बने आभूषण, गहनें आदि खरीदते समय उस पर हॉलमार्क देखकर ही खरीदे। हॉलमार्क लगे आभूषण पर भारत सरकार की गारंटी होती है, जिसका इसका निर्धारण भारत की 'एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS)' करती है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट का होता है, वहीं कुछ जगह 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। सोना 24 कैरेट से सबसे शुद्ध होता है।

लखनऊ में आज सोने व चांदी का भाव (Gold Silver price in Lucknow)

आज मंगलवार को 17 अप्रैल 2022 को सोने व चांदी (Gold and Silver) के कीमत को दर्शाने वाली वेबसाइट गुड रिटर्न्स के अनुसार लखनऊ में जहा 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम मामूली 10 रूपये की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत 50,600 रूपये से बढ़कर के 50,610 रूपये पहुंच गई हैं। तो 22 कैरेट सोने की कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी प्रति 10 ग्राम 10 रूपये हुई है, जिस के बाद कीमत 46,400 से बढ़कर 46,410 रूपये जा पहुंची है। तो चांदी की कीमत में प्रति 1 किग्रा में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह अपने परसो के भाव 59,400 रूपये में ही है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी का भाव (Gold Silver price in India)

मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold and Silver) दोनों की कीमत में अलग - अलग बदवाल हुए है। सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, तो चांदी की कीमत आज दूसरे दिन स्थिर रही है। जिस के बाद देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी की कीमत गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार कुछ इस प्रकार है। आज चेन्नई में चांदी की कीमत 65,500 रूपये है, तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 51,740 रूपये में है, और 22 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 47,440 रूपये है। जब कि कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 50,450 रूपये है, तो 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,250 रूपये है, जबकि चांदी की कीमत 59,400 रूपये रही है। बड़ोदरा में चांदी का भाव 59,400 रूपये है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 50,520 रूपये है, और 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,320 रूपये है।

Tags:    

Similar News