Share Market Update: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 721 लुढ़का तो निफ्टी 196 अंक नीचे फिसला

Share Market Update: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बाद, बुधवार को भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी भी फिसल गए।;

Report :  Network
Update:2024-09-04 09:50 IST
Share Market Crash

Share Market Crash (सोशल मीडिया) 

  • whatsapp icon

Share Market Update: बुधवार को बाजार खुलते ही भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स 721 अंक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी 196 अंक नीचे फिसल गया।भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार सुबह अच्छा नहीं रहा। सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी की भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में आईटी और टेक शेयरों में सुबह से ही जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है।

सुबह जैसे ही बाजार सेंसेक्स 721 अंक लुढ़क गया और वहीं निफ्टी भी करीब 196 अंक नीचे गिर गया। लेकिन वहीं कुछ मिनटों बाद की कारोबार के दौरान बाजार ने हल्की रिकवरी भी देखी गई। सेंसेक्स सुबह 9ः22 बजे लगभग 550 अंक गिरा था और 82 हजार अंक से हल्का ऊपर बाजार में कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी करीब 170 अंक के नुकसान में 25,110 अंक के पास अपना कारोबार कर रहा था।

नया रिकॉर्ड बनाने के बाद कल फ्लैट रहा बाजार

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सीमित दायरे में कारोबार के बाद लगभग फ्लैट बंद हुआ था। सेंसेक्स मंगलवार को मामूली 4.41 अंक के नुकसान के साथ 82,555.44 अंक पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 1.15 अंक की मामूली तेजी लेकर 25,279.85 अंक पर बंद हुआ था। वहीं पिछले सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंचा था। सेंसेक्स ने 82,725.28 और निफ्टी 25,333.65 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल को टच कर लिया था।

भारी गिरावट की चपेट में वैश्विक बाजार

सोमवार को अमेरिकी बाजार में लेबर डे के मौके पर अवकाश था। मंगलवार को बाजार खुलते ही वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली देखने को मिली। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज को 1.51 फीसदी का तगड़ा झटका लगा। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.12 और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 3.26 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। वहीं सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर स्टॉक एनविडिया करीब 10 फीसदी के नुकसान में रहा।

मंगलवार के इसी अमेरिकी बाजार के गिरावट का असर बुधवार को एशियाई बाजार पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार में भी सुबह से तेज बिकवाली हो रही है। वहीं जापान का निक्की 4 फीसदी से भी अधिक की भारी गिरावट में व्यापार कर रहा है। टॉपिक्स इंडेक्स 2.74 फीसदी लुढ़क गया है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.61 फीसदी और कोस्डैक 2.94 फीसदी के भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। उधर हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स भी खराब शुरुआत के संकेत दे रहा है।

Similar News