ITR Filing Last Date: जल्द से जल्द भर दें ITR, नहीं तो 10,000 रूपए तक देनी पड़ सकती है Late Fees
ITR Filing Last Date : अगर अभी तक आपने आईटीआर (ITR) नहीं भरा है तो बिना किसी देर के तुरंत ही पहले अपना ये काम निपटा लीजे।
ITR Filing Last Date : इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने वालों के लिए जरूरी जानकारी है। जीं हां फाइनेंस ईयर 2021-22 (FY22) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की अंतिम तारीख (ITR Filing Last Date) बहुत ही नजदीक है। ऐसे में अगर अभी तक आपने आईटीआर (ITR) नहीं भरा है तो बिना किसी देर के तुरंत ही पहले अपना ये काम निपटा लीजे।
जानकारी देते हुए आपको बता दें, कि आईटीआर (ITR) फाइल करना कई मामलों में फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपने समय रहते आईटीआर (ITR) नहीं फाइल किया तो ये आपके लिए परेशानी की सबब भी बन सकता है।
बता दें, आईटीआर (ITR) भरने की अंतिम तारीख (ITR Filing Last Date) 31 जुलाई 2022 है।
इनकम टैक्स रिटर्न भर चुके लोगों के बारे में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने बताया है कि अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग रिटर्न भर चुके हैं। लेकिन 31 जुलाई तक लगभग 7 करोड़ आईटीआर (ITR) फाइल होने हैं।
आईटीआर भरने के लिए सिर्फ 4 दिन बचे हैं। तो अगर इस महीने की लास्ट डेट पर करीब 4.5 करोड़ लोग आईटीआर रिटर्न फाइल करेंगे तो रिटर्न फाइलिंग पोर्टल (ITR Filing Portal) पर लोड बढ़ सकता है। जिसकी वजह से सर्वर स्लो या डाउन हो सकता है। इसलिए बिना देरी किए जल्दी से जल्दी अपना रिटर्न फाइल कर दें।
इसके अलावा अगर आप रिटर्न फाइल की आखिरी तारीख के बाद रिटर्न फाइल करने पर 5 लाख रुपये या उससे कम आय होने पर 1,000 रुपए लेट शुल्क लगेगा। जबकि 5 लाख से ज्यादा की आय पर लेट शुल्क 5,000 रुपये लगेगा। इसके बाद ऐसे ही करके यह रकम बढ़कर 10,000 रुपए तक जा सकती है।