पेट्रोल-डीजल में उछाल! 2 महीने में हुआ सबसे ज़्यादा महंगा, इतना पहुंचा दाम
देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है। वैसे अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो आप इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसज भेजकर दाम पता कर सकते हैं।;
नई दिल्ली: आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली। मालूम हो, पिछले हफ्ते सऊदी अरब (Saudi Aramco) के तेल स्टोरेज पर हमला किया गया था, जिसकी वजह से अब पेट्रोल-डीजल के कीमतों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एक बार फिर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे तो डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद को SIT ने किया गिरफ्तार, अब होगा ये काम
बता दें, पिछले दो महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में अब तक की ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 4 दिन में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (petrol) 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल (diesel) के दाम में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद अब शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.06 रुपये, 78.73 रुपये, 75.77 रुपये और 75.93 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.29 रुपये, 69.54 रुपये, 68.70 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Update: अचानक बदले तेवर से बढ़ी भारी बारिश की संभावना, यहां अलर्ट जारी
देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है। वैसे अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो आप इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसज भेजकर दाम पता कर सकते हैं।