Petrol Diesel Price Today: देखें कितना घटा-बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, ऐसे चेक करें अपने शहर का दाम
Petrol Diesel Price : देश पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमत आज भी अपरिवर्तित है। मुंबई में 111.35 रुपए प्रति लीटर है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये है।
Petrol Diesel Price Today 14 June 2022 : आज 20 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Price) स्थिर बनी हुई है। पेट्रोल डीजल के दाम (Diesel Price) में अंतिम बदलाव बीते महीने 21 मई को किया गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम जनता को बड़ी राहत देते हुए 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 9 रुपए प्रति लीटर तक कम हो गया जबकि डीजल की कीमतों में भी 7 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली।
इन सरकारों ने घटाया टैक्स
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले अस्थाई ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद राजस्थान, केरल तथा महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर से अधिक की कटौती की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए प्रति लीटर हो गयी जबकि डीजल का दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर के दर पर आ गया। वहीं, बेंगलुरु में आज पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.89 प्रति लीटर है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
यूपी में पेट्रोल-डीजल का दाम
- लखनऊ में आज पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का रेट 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- पूर्वांचल के प्रयागराज जनपद में आज पेट्रोल का 97.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा जबकि डीजल का दाम 90.22 रुपये प्रति लीटर है।
-दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में आज पेट्रोल 96.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
-आगरा में पेट्रोल की कीमत 96.48 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर है।
-वाराणसी में पेट्रोल का दाम 97.93 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 90.56 रुपये प्रति लीटर है।
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत-
-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 प्रति लीटर के दर से बिक रहा है।
-तिरुवनंतपुरम में आज पेट्रोल का रेट 107.71 रुपये और डीजल 96.52 प्रति लीटर है।
- आज हैदराबाद में पेट्रोल का दाम 109.66 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा।
- कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
-चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये में मिला रहा और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में मिला रहा।