Petrol Diesel Price: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में रेट
देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम ने लोगों की जेबें खाली कर दी है। 16 मई रविवार को एक बार फिर तेल की कीमत बढ़ी ।;
नई दिल्ली: देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण (Coronavirus ) ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल (Petrol) के बढ़ते दाम ने लोगों की जेबें खाली कर दी है । पिछले एक साल में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) में काफी उछाल देखा गया । सप्ताहांत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े है । शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 82.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा था ।
आपको बता दें, 16 मई रविवार को एक बार फिर तेल की कीमत बढ़ी । पेट्रोल 92.58 रुपए और डीजल 83.22 रुपए । वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 98.88 रुपए और डीजल 90.40 रुपए बताई जा रही है ।
ऐसे चेक करें अपने शहर में दाम
अगर आप अपने शहर में डीजल और पेट्रोल के दाम का पता लगाना चाहते हैं तो आप SMS के जरिए जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं ।