Petrol Diesel Price Today: होली के बाद महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल, देखें नए रेट

Petrol Diesel Price Today: 17 मार्च को पेट्रोल डीजल के बढ़ गईं कीमतें।;

Update:2025-03-17 10:18 IST

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने सोमवार यानी 17 मार्च के डीजल पेट्रोल के दाम जारी कर दिया है। होली के बाद डीज़ल पेट्रोल दोनों की ही कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आप भी जा रहे पेट्रोल डीजल लेने तो पहले यहां चेक कर लीजिए नए रेट।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 95.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं एक दिन पहले की बात करें यानी 16 मार्च की तो पेट्रोल की कीमत 95.08 रुपये प्रति लीटर थी यानी कल के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमत में 0.02 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। आज पेट्रोल की औसत कीमत 95.10 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 95.11 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.01 फीसदी घटे हैं। पिछले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 95.10 रुपये प्रति लीटर रही है।

वहीं, डीज़ल औसत कीमत 88.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बीते दिन डीज़ल की कीमत 88.21 रुपये प्रति लीटर थी यानी कल के मुकाबले आज डीज़ल की कीमत में 0.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

पेट्रोल की क्या है कीमत

उत्तर प्रदेश - ₹95.10

उत्तराखंड -  ₹93.77

राजस्थान -  ₹105.49

पंजाब -      ₹97.32

मध्य प्रदेश - ₹107.45

दिल्ली -       ₹94.77

बिहार -       ₹106.24

डीजल की क्या है कीमतें

बिहार ₹93.03

दिल्ली ₹87.67

चंडीगढ़ ₹82.45

मध्य प्रदेश ₹92.79

उत्तर प्रदेश ₹88.24

पंजाब ₹87.81 0.07

राजस्थान ₹90.93

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

Tags:    

Similar News