Petrol Diesel Price Today: फ्यूल के रेट आज फिर बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल ने लगाया शतक, मुंबई में 115 पार
Petrol Diesel Price : दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार जा चुकी है। हालांकि, हाल के दिनों में कच्चे तेल के दाम करीब 26 प्रतिशत घटे हैं बावजूद पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े।
Petrol Diesel Price 29 March 2022 : देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज 29 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में फिर वृद्धि की है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के आज जारी प्राइस लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के नए रेट लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 100.21 रुपए और डीजल के भाव 91.47 रुपए हो गए हैं। गौरतलब है, कि तेल की कीमतों में बीते 8 दिनों में यह 7वीं बार बढ़ोतरी हुई है। भारतीय तेल कंपनियों की ओर से 22 मार्च 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा जारी है। बीच में सिर्फ 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल के भाव नहीं बढ़े थे। इस तरह 8 दिनों में अब तक पेट्रोल 4.40 रुपए महंगा हो चुका है। जबकि, इन दिनों में डीजल 4.55 रुपए तक महंगा हुआ।
चारों महानगरों में पेट्रोल 100 रुपए के पार
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज बढ़ी कीमत के बाद एक लीटर पेट्रोल का भाव 115.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 99.25 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रही है। आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सहित चारों महानगरों में अब पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 108.01 रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़कर 108.53 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। कोलकाता में डीजल 93.57 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 104.43 रुपए लीटर से बढ़कर आज 104.90 रुपए पर पहुंच गया है जबकि डीजल 95 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, बावजूद चढ़े भाव
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरकर अब 103 डॉलर प्रति बैरल तक आ गए हैं। बावजूद, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में तेजी आ रही है। जानकर की मानें अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है।