घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी: SBI दे रहा है बड़ा मौका, ऐसे उठाएं फायदा
अगर आप भी घर लेने का सोच रहे है लेकिन आसमान छूते मकानों के दाम से आप अपने कदम पीछे हटा लेते हैं। अब आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको मकान, दुकान या फिर इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदने का अच्छा मौका दे रहा है।
अगर आप भी घर लेने का सोच रहे है लेकिन आसमान छूते मकानों के दाम से आप अपने कदम पीछे हटा लेते हैं। अब आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको मकान, दुकान या फिर इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदने का अच्छा मौका दे रहा है।
30 दिसंबर तक का समय
आपको बता दें, इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपके पास 30 दिसंबर तक का समय है। जिसके तहत आप नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर सस्ती कीमत पर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।
इनकी संपत्तियां बेच रहा SBI
दरअसल, SBI लोन न चुकाने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने वाला है। इस नीलामी में आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल हर तरह की प्रॉपर्टी शामिल है। जो लोग किसी कारणवश अपना लोन नहीं चूका पाते यह उनकी प्रापर्टी है। जिसपर अब बैंक का कब्ज़ा है और अब बैंक ई-नीलामी के जरिए ऐसी संपत्तियां बेच रहा है।
बैंक इस प्रोतेर्टी को बीच कर अपनी फंसी हुई रकम वापस लिकार रहा है। नीलामी की जानकारी बैंक ने ट्वीट करके दी है। जिसमें उन्होंने लिखा- ई-ऑक्शन स्कीम के तहत नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आप 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी का अचानक दौरा: सुबह-सुबह पहुंचे गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर को किया नमन
प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी
आपको बता दें, कि इस नीलामी में आप देश के किसी भी कोने से प्रॉपर्टी को खरीद सकते हैं। इस नीलामी पर SBI बैंक का कहना है कि पारदर्शी तरीके से पूरी नीलामी की जाती है। नीलामी से पहले प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी जानकारी दे दी जाती है। जिसमें लोकेशन , साइज समेत अन्य जानकारियां आप बैंक से ले सकते हैं। साथ ही बैंक ब्रांच में एक व्यक्ति को भी इस प्रॉपर्टीज की जानकारी लेने के लिए नियुक्त कर सकते हैं।
ऐसे रजिस्ट्रेशन करें
अगर आप भी SBI की इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते है तो आपको इसके आदिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देने होगा. इसके जरिए ही रजिस्ट्रेशन होगा।
ये भी पढ़ेंः रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: रेलवे ने रद्द कर दीं ये सभी ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।