SBI Q4 Results: एसबीआई ने 2021-22 की चौथी तिमाही में हासिल की 41 प्रतिशत की वृद्धि, 9113 करोड़ रुपये रहा मुनाफा

SBI Q4 results: भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि फंसे कर्ज में गिरावट के कारण उसका चौथी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 9,114 करोड़ रुपये हो गया।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-05-13 10:43 GMT

एसबीआई ने 2021-22 की चौथी तिमाही में हासिल की 41 प्रतिशत की वृद्धि। (Social Media)

SBI Q4 results: भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्तीय वर्ष 2021-21 के अंतिम यानी चौथी तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए शुद्ध मुनाफा हासिल करते हुए लम्बी छलांग लगाई है। एसबीआई ने बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में प्राप्त मुनाफे की तुलना में 41 फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए ₹9113.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में ₹6450.75 करोड़ का मुनाफा

भारतीय स्टेट बैंक ने बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में ₹6450.75 करोड़ का मुनाफा कमाया था तथा यदि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही की बात करें तो एसबीआई का शुद्ध लाभ ₹8432 करोड़ रहा था। भारतीय स्टेट बैंक ने 2021-22 की चौथी तिमाही के मुनाफे में हुए व्यापक ऊंछाल की खुशी का जश्न अकेले ना मानते हुए इसमें भारतीय स्टेट बैंक के शेयरधारकों को भी शामिल कर लिया है। एसबीआई के बोर्ड अब अब अपने शेयरधारकों को 7.10/शेयर लाभांश देने का भी निर्णय लिया है।

इस हालिया जाए 2021-22 की चौथी तिमाही के आंकड़ों ने एसबीआई शेयरधारकों से लेकर भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड मेंबर्स की खुशी में भी भारी इजाफा किया है। भारतीय स्टेट बैंक को हमेशा से लम्बी रेस का घोड़ा कहा जाता रहा है और मौका पड़ने पर एसबीआई ने ऐसा करके भी दिखाया है। एसबीआई के इस बड़े धमाकेदार मुनाफे के चलते शेयरबाजार में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

एसबीआई के शेयर की कीमतों में देखने को मिली बड़ी गिरावट

इसके विपरीत आज एसबीआई के शेयर की कीमतों में दोपहर डेढ़ बजे के बाद से अभी तक चौकानें वाली बड़ी गिरावट देखने को मिली। डेढ़ बजे के समय एसबीआई शेयर की कीमत ₹470 प्रति शेयर से अधिक थी, जो कि धीरे-धीरे गिरते हुए अब ₹445 प्रति शेयर से भी नीचे आ गई है। हालांकि, इस गिरावट के पीछे बाज़ार के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जो कि धीरे-धीरे संभाल भी जाएंगे। लेकिन आज के लिए एसबीआई की सबसे बड़ी ख़बर साल 2021-22 की अंतिम तिमाही में जोड़ा गया भारी-भरकम मुनाफा है।

Tags:    

Similar News