Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर को मिली राहत, सेबी ने जब्त बैंक खाते, लॉकर, डिमेट अकाउंट को फ्री करने का दिया आदेश

भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) ने राणा कपूर के जब्त बैंक खातों, लॉकरों, डिमेट अकाउंट्स व म्यूचुअल फंड फोलियो को फ्री करने का आदेश दे दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-08-25 15:13 GMT

राणा कपूर (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली : यस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक, पूर्व एमडी व सीईओ राणा कपूर को भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) बड़ी राहत दे दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, सेबी ने राणा कपूर के जब्त बैंक खातों, लॉकरों, डिमेट अकाउंट्स व म्यूचुअल फंड फोलियो को फ्री करने का आदेश दे दिया है। 

यस बैंक फ्रॉड मामले (Yes bank fraud case) में राणा कपूर फिलहाल न्‍यायिक हिरासत में हैं। उन्हें यस बैंक घोटाले में मार्च 2020 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सेबी ने मार्च में राणा कपूर के सभी बैंक खाता, शेयर और म्यूचुअल फंड होल्डिंग जब्त कर लिया था, जिससे एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम वसूल की जा सके।

1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा बकाया 

पूर्व एमडी व सीईओ राणा कपूर पर भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) ने जुर्माना लगाया था, लेकिन वह जुर्माना नहीं चुका पाए। जिसके बाद भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उनके सभी बैंक खातों, शेयर और म्यूचुअल फंड को जब्त कर लिया था। जिससे भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) अब इन पर से अपना अधिकार छोड़ दिया है। 

भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मार्च में राणा कपूर से 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा बकाया रिकवर करने के लिए उनके बैंक अकाउंट्स, शेयर और म्‍यूचुअल फंड्स अटैच कर दिए थे। ये फैसला राणा कपूर की ओर से जुर्माना नहीं चुकाने के बाद किया गया था।

ये जुर्माना मॉर्गन स्टैनली के साथ हुए लेनदेन पर लगाई गई थी। बता दें, मॉर्गन स्टैनली यस बैंक की असूचीबद्ध प्रवर्तक है। इस मामले में भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अपना आदेश जारी करते हुए कहा था कि राणा पूर ने मॉर्गन स्टैनली के साथ किए लेनदेन की जानकारी बैंक के निदेशक मंडल को न देकर शेयरहोल्डर्स को धोखा दिया और सूचीबद्धता नियमों का उल्लंघन किया। 

वहीं इससे पहले 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटीज अपीलीय ट्रिब्यूनल (एसएटी) के 1 करोड़ रुपए की जुर्माना लगाने के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 50 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा था।

राणा कपूर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। लेकिन अब सेबी ने राणा कपूर के सभी जब्त बैंक व अन्य खातों व लॉकर को फ्री करने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News