Share Market Update: रिकार्ड गिरावट के बाद जबरदस्त तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रहने वाली है बाजार की चाल

Share Market Update: शेयर बाजार शुक्रवार को सप्ताह के अपने आखिरी कारोबारी दिन जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ था। हालांकि बीते सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Update:2024-06-08 15:42 IST

Share Market Update: इस सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पहले बाजार में बड़ी गिरावट आई, उसके बाद बाजार ने शानदार रिकवरी की। हालांकि बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है, जिसके चलते शेयर बाजार में यह तेजी देखने को मिली थी। दिन में कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,720.8 अंक या 2.29 प्रतिशत उछलकर 76,795.31 के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था। वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,693.36 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स अपने नए रिकॉर्ड है।

इसी तरह एनएसई निफ्टी दिन के कारोबार में 498.8 अंक या 2.18 प्रतिशत उछलकर 23,320.20 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान के अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर को छूने से केवल 18.5 अंक दूर है। कारोबार के अंत में निफ्टी 468.75 अंक या 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,290.15 अंक पर बंद हुआ था।


इन शेयरों में दिखी तेजी

ब्याज दर के प्रति संवेदनशील बैंक, रियल्टी और आटोमोबाइल के अलावा आईटी शेयरों में तेज बढ़त दर्ज की गई थी। सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं थीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टाटा स्टील में शानदार तेजी देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड काफी अच्छा दिख रहा है। निफ्टी अब तक के अपने उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ है। जब तक 23 हजार का लेवल नहीं टूट जाता बाजार में गिरावट पर खरीदारी होने की उम्मीद दिख रही है।


कैसी रहेगी बाजार की चाल

बजार के जानकारों के मुताबिक, निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 23500-23600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं निचले स्तर पर 23 हजार पर सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 23,338 के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए नए ऑलटाइम हाई को छूने की ओर बढ़ रहा है। इस समय मोमेंटम काफी अच्छा है। जब तक निफ्टी 22,400-22,500 के सपोर्ट पर टिका रहेगा तब तक इसमें आगे बढ़ने की संभावना कायम रहेगी।

Tags:    

Similar News